
Weather Change Effect Electricity
CM Ashok Gehlot Big Gift 100 Units Of Electricity Free In Rajasthan : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। इसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शुल्क शून्य हो जाएगा। मई के उपभोग पर जून की बिलिंग से छूट शुरू हो जाएगी। इसमें अभी वही उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया है।प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं, लेकिन राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन 76 लाख ने ही कराया है।
वहीं, जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत सौ यूनिट से ज्यादा है, उन्हें निर्धारित सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं है। इस संबंध में वित्त विभाग एसओपी भी जारी करेगा। यदि कोई उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे अगले बिल से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। हालांकि, यह छूट मई माह की खपत के आधार पर ही जुडक़र आएगी।
यह भी पढ़ें : हो गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह!
90 से 100 यूनिट उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर रहेगी पैनी निगाह!
मुफ्त बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत उपभोग 90 से 100 यूनिट तक आ रहा है, उनके सैंपल रीडिंग चैक होगी। ताकि सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर मुफ्त बिजली का लाभ तो नहीं दिया जा रहा है।
7000 करोड़ का भार
सौ यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं का सालाना करीब 5200 करोड़ रुपए का बिजली बिल सरकार वहन करेगी। जबकि, बाकी 20 लाख घरेलू उपभोक्ता को हर साल बिल में 1800 करोड़ रुपए छूट मिलती रहेगी। यह छूट 300 से 750 रुपए तक है।
...तो छूट नहीं
जून की जारी होने वाली बिलिंग से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगेगा। इसमें मई में जितनी विद्युत उपभोग की गई, उस आधार पर छूट दी जाएगी। महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को फिलहाल यह छूट नहीं मिलेगी। -भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग
ऐसे मिलेगी राहत
100 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ
100 से 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट अनुदान
150 से 300 यूनिट तक 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान
Published on:
30 May 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
