scriptसीएम गहलोत का तोहफा, सीएचओ के 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती को दी मंजूरी | CM Gehlot approval for recruitment 1500 additional cho posts | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत का तोहफा, सीएचओ के 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनएचएम के अंतर्गत सीएचओ के 6310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय लिया है।

जयपुरOct 19, 2020 / 03:33 pm

Santosh Trivedi

ashok gehlot ,ashok gehlot

ashok gehlot ,ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय लिया है। अब सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए एनएचएम की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 1500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसमें से सीएचओ के 2310 संविदा पद वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5500 पद और स्वीकृृत किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रियाशील किये जाने का लक्ष्य है। उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (पीआईपी) के प्रावधानों के तहत मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि देय होंगे। सीएचओ के पद पर संविदा सेवाएं पीआईपी की अवधि तक जारी रह सकेंगी। मुख्यमंत्री के सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती करने के इस निर्णय से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो