scriptRTO News: पांच लाख पांच हजार रुपए का बिका सीएन 0001 नंबर | RTO: CN0001 Vehicles number sold at 5 lakh 5000 43 VIP numbers sold | Patrika News
जयपुर

RTO News: पांच लाख पांच हजार रुपए का बिका सीएन 0001 नंबर

RTO News: सीएन 0001 नंबर पांच लाख पांच हजार का बिका, 21 लाख 23 हजार रुपए के बिके 43 वीआईपी नंबर

जयपुरNov 21, 2019 / 03:53 pm

Deepshikha Vashista

RTO News

RTO News: पांच लाख पांच हजार रुपए का बिका सीएन 0001 नंबर

जयपुर. वीआईपी नंबरों ( VIP numbers ) की दरें बढऩे के बाद पहली बार बुधवार को आरटीओ में वीआईपी नंबरों की बिक्री की गई। पहले दिन 43 नंबरों को बेचा गया, जिनसे कुल 21 लाख 23 हजार की आय प्राप्त हुई है। 43 नंबरों के लिए 43 ही आवेदन आए थे। ऐसे में बोली नहीं लगाई गई। एक-एक आवेदन आने की स्थिति में ऑनलाइन नीलामी ( VIP Numbers Online Auction ) प्रक्रिया नहीं अपनाई गई।
आरटीओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि नई सीरीज सीएन में 41 नंबर की बिक्री हुई। इसमें सीएन 0001 पांच लाख पांच हजार का बिका। पुरानी दरों के तहत पहले इस नंबर के एक लाख एक हजार रुपए लिए जा रहे थे।
वहीं शेष 40 नंबर 33 हजार रुपए के ( Rajasthan News ) बिके। इससे पहले ये नंबर 11 हजार रुपए तक बेचे जा रहे थे। नई दरों के हिसाब से कुल 21 लाख 23 हजार की प्राप्त हुई है। नई दर बढऩे से वीआईपी नंबरों से 15 लाख 39 हजार रुपए अधिक आय हुई है।

Home / Jaipur / RTO News: पांच लाख पांच हजार रुपए का बिका सीएन 0001 नंबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो