script11 साल में दिन में सबसे सर्द रहा जयपुर का मौसम | cold weather in rajasthan in month of march | Patrika News
जयपुर

11 साल में दिन में सबसे सर्द रहा जयपुर का मौसम

जयपुर में बीते 11 साल में सबसे कम रहा मार्च में दिन में पारा अगले चार दिन मौसम में गर्माहट बढ़ने के संकेतउत्तरी राज्यों में ठहरा पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में बेअसर हुआ विक्षोभदिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

जयपुरApr 01, 2020 / 11:43 am

anand yadav

weather.png

weather forecast india

जयपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ ही अब तक मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से मौसम का मिजाज सर्द रहा है। लेकिन प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय चक्रवाती तंत्र सुस्त पड़ने के बाद अब अगले चार दिन मौसम में गर्माहट बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश के मौसम में बदलाव होने से इंकार करते हुए दिन और रात में पारे में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ बीते 11 साल में जयपुर में इस बार मार्च में अधिकतम तापमान सबसे कम रेकॉर्ड हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय तराई क्षेत्र में अफगानिस्तान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ के असर ने प्रदेश में बढ़ते पारे पर ब्रेक लगा दिए। बारिश और अंधड़ का दौर प्रदेश के कई इलाकों में जारी रहा। लेकिन अब पारे में बढ़ोतरी के साथ ही मौसम का मिजाज गर्म होने की संभावना है।
अगले चार दिन में बढ़ेगी गर्माहट
बीते 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में बादलों की आवाजाही रही और कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें भी गिरी। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। जयपर में बुधवार सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है।

राजधानी जयपुर में बीती 11 साल में इस बार मार्च के महीने में पारे की रफ्तार सबसे सुस्त रही है। बीते साल 29 मार्च को शहर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री रेकॉर्ड हुआ था जो बीते 11 साल में सर्वाधिक रहा। लेकिन इस साल मार्च में शहर का अधिकतम तापमान चक्रवाती तंत्र के असर से 35 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ सका।
जयपुर में बीते 11 साल में मार्च का अधिकतम तापमान
29 मार्च 2019— 40.1
31 मार्च— 2018— 39.4
30 मार्च 2017— 41.4
31 मार्च— 2016— 40.2
27 मार्च— 2015— 37.8
17 मार्च— 2014— 35.6
19 मार्च— 2013— 35.9
19 मार्च 2012— 38.4
28 मार्च— 2011— 38.0
22 मार्च 2010— 39.7
03 मार्च 2009— 37.3
तापमान डिग्री सेल्सियस में

बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान
श्रीगंगानगर— 15.1
बीकानेर— 16.3
चूरू— 17
चित्तौड़गढ़— 17.1
डबोक— 17.6
जैसलमेर— 17.6
सीकर— 19
जयपुर—20
अजमेर— 20
जोधपुर— 20.8
बाड़मेर— 22
कोटा— 22.3
— तापमान डिग्री सेल्सियस में

Home / Jaipur / 11 साल में दिन में सबसे सर्द रहा जयपुर का मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो