scriptटोल टैक्स पर कलक्टर 25 मिनट तक फंसे रहे तो याद आई जनता की पीड़ा | collector was stuck 25 minutes, then the public's pain was remembered | Patrika News
जयपुर

टोल टैक्स पर कलक्टर 25 मिनट तक फंसे रहे तो याद आई जनता की पीड़ा

एनएचएआइ अधिकारियों को लताड़ा-कहा टोल नाकों में माहौल ऐसा कि लोग डर रहे हैं, टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के निर्देश, शिकायत के मोबाइल नंबर लिखने की हिदायत

जयपुरOct 24, 2019 / 01:10 am

Ankit

टोल टैक्स पर कलक्टर 25 मिनट तक फंसे रहे तो याद आई जनता की पीड़ा

टोल टैक्स पर कलक्टर 25 मिनट तक फंसे रहे तो याद आई जनता की पीड़ा

जयपुर. टोल नाकों में लगने वाली लंबी कतार से लोग परेशान रहते हैं। अभी जिला प्रशासन से लेकर एनएचएआइ में उनकी सुनवाई नहीं हुई। लेकिन जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव जब खुद टोल टैक्स के लंबे जाम में फंसे तो उन्हें जनता की तकलीफ याद आ गई। कलक्टर एनएचएआइ की व्यवस्थाओं पर इतना नाराज हुए कि दफ्तर आकर अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने टोल नाकों की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए यहां तक कह दिया कि नाकों में माहौल ऐसा है कि लोग डर रहे हैं। कलक्टर ने टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारियों को सही तरीके से व्यवहार क रने की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। दरअसल, कलक्टर दो दिन पहले किसी कार्यक्रम में बहरोड़ गए थे। वहां से लौटते समय मनोहरपुर टोल पर टोल में जाम पर फंस गए। उसके आगे ट्रैक्टर-ट्राली भी आड़े-तिरछी तरीके से लग गई। ऐसे में करीब 25 मिनट तक कलक्टर की गाड़ी हॉर्न बजाती रही। बाद में देरी से वे टोल टैक्स की लाइन से निकल पाए। इसके बाद दफ्तर आने के बाद उन्होंने एनएचएआइ अधिकारियों को फटकारा। इसके बाद कलक्टर ने जयपुर रीजन के अधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
अब जारी किए निर्देश, एडवाइजरी की तैयारी
-वाहनों की लम्बी कतारों से निजात दिलाई जाए

टोल र्किमयों के दुव्यर्वहार की शिकायतों पर रोक लगाएं

– जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्रर्दिशत करें

-नियमित निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करें
-टोल संचालकों के लिए परिचालन संबंधी नीति नियमों को गाइडलाइन जारी करें

-टोल प्लाजा पर कार्यरत समस्त स्टाफ का रिकार्ड रखा जाएं

-फास्ट टेग लाइन की पृथक से व्यवस्था की जाए

Home / Jaipur / टोल टैक्स पर कलक्टर 25 मिनट तक फंसे रहे तो याद आई जनता की पीड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो