scriptराजस्थान चुनाव 2018 में कांग्रेस ने चला तुरुप का पत्ता, सूची को लेकर आई अब ये खबर | congress big decision for rajasthan election 2018 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान चुनाव 2018 में कांग्रेस ने चला तुरुप का पत्ता, सूची को लेकर आई अब ये खबर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तुरुप का पत्ता चल दिया है। कांग्रेस ने युवा-बुजुर्ग की जोड़ी को चुनाव की कमान सौंप दी है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।

जयपुरNov 15, 2018 / 11:16 am

santosh

gehlot sachin
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तुरुप का पत्ता चल दिया है। कांग्रेस ने युवा-बुजुर्ग की जोड़ी को चुनाव की कमान सौंप दी है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। दोनों को राहुल गांधी ने चुनाव में उतरने की मंजूरी दी है। हालांकि कांग्रेस नामांकन का तीसरा दिन भी गुजर जाने के बावजूद प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित नहीं कर सकी।
हंसी के ठहाकों के बीच चुनाव लडऩे की घोषणा
कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पायलट और गहलोत ने हंसी के ठहाकों के बीच चुनाव लडऩे की घोषणा की। सूची घोषित हुए बिना चुनाव लडऩे की घोषणा और अन्य नेताओं के नामांकन दाखिल किए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि कुछ लोग मुहूर्त में भरोसा करते हैं। इसलिए उन्होंने नामांकन भर दिया होगा। पायलट ने कहा कि राहुल के आदेश और गहलोत के निवेदन पर वे विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
विधानसभा क्षेत्र का खुलासा करने से इनकार
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का खुलासा करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पार्टी की उम्मीदवारों की सूची आने के बाद ही यह भी पता चल जाएगा। दरअसल लम्बे समय से कार्यकर्ताओं में यही रहस्य बना हुआ था कि गहलोत-पायलट दोनों चुनाव लड़ेंगे या नहीं। दोनों के समर्थकों ने उन पर चुनाव लडऩे का दबाव बना रखा था।
लिस्ट घोषित होने में देरी की वजह आई सामने
इस बीच राहुल ने मध्य प्रदेश के फॉर्मूले को अपनाने के निर्देश दिए थे। वहां बड़े नेताओं को चुनाव लडऩे की बजाय पूरे राज्य में प्रचार करके पार्टी को जीताने की जिम्मेदारी दे दी गई। यहां भी तीन दिन तक ऐसे ही प्रयास चलते रहे। लिस्ट घोषित होने में देरी की यह बड़ी वजह रही। इस बीच केन्द्रीय चुनाव समिति को एक बड़े नेता ने तो साफ कह दिया कि उन पर समर्थकों ने चुनाव लडऩे का भारी दबाव बना रखा है। ऐसे में उन्हें चुनाव तो लडऩा ही पड़ेगा। काफी समझाइश के बाद भी जब बात नहीं बनी तो राहुल ने भी साफ कर दिया कि यदि चुनाव लडऩा ही है तो दोनों को साथ उतरना होगा। अत: दोनों ने एक साथ मीडिया के सामने आकर यह घोषणा की।

Home / Jaipur / राजस्थान चुनाव 2018 में कांग्रेस ने चला तुरुप का पत्ता, सूची को लेकर आई अब ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो