scriptकोरोना संक्रमण रोकने में कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा | corona effectjaipur | Patrika News
जयपुर

कोरोना संक्रमण रोकने में कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा

मालवीय नगर क्षेत्र में घर घर जाकर कर रहे हैं सेनीटाइजभाजपा मंडल ने उपलब्ध कराई स्प्रे मशीनें, सोडियम हाइपोक्लोराइड

जयपुरMar 30, 2020 / 11:21 am

anand yadav

Corona: कोरोना के हाई रिस्क जोन भीलवाड़ा से आए शिक्षक को विराटनगर में किया आइसोलेशन

Corona: कोरोना के हाई रिस्क जोन भीलवाड़ा से आए शिक्षक को विराटनगर में किया आइसोलेशन

जयपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने में राज्य की मशीनरी दिन रात जुटी हुई है वहीं सरकारी मशीनरी के साथ अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना को हराने में कमर कस ली है। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने हाईपो क्लोराइड का घर घर जाकर छिड़काव करने के लिए पचास से ज्यादा टीमें बनाई हैं। कार्यकर्ताओं को स्प्रे मशीने और सोडियम हाइपो क्लोराइड का घोल उपलब्ध कराया गया है।
विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की पचास टीमें बनाई गई हैं जिन्हे 18 लीटर क्षमता घोल के जरीकेन समेत बैटरी आॅपरेटेड स्प्रे मशीनें दी गई हैं। क्षेत्र की कॉलोनियों और कच्ची बस्तियों में हाइपो क्लोराइड घोल का छिड़काव करने के लिए पूरी कार्य योजना मंडल पदाधिकारियों ने बनाई है। रविवार को वार्ड 136, 140 में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर हाइपो क्लोराइड घोल का छिड़काव किया। कार्यकर्ता प्रेमचंद ने बताया कि सरकारी मशीनरी भी आवासीय कॉलोनियों के साथ क्षेत्र के मुख्य बाजारों में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव संक्रमण रोकने के लिए कर रही है लेकिन कॉलोनियों के अंदरूनी इलाकों और कच्ची बस्तियो में अब तक संक्रमण रोकने के उपाय शुरू नहीं हो सके हैं। कार्यकर्ताओं की टीमें घर घर जाकर सेनीटाइज करने के अलावा लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन की पालना करने के लिए भी जागरूक कर रही है।

Home / Jaipur / कोरोना संक्रमण रोकने में कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो