scriptराजस्थान में कोरोना संक्रमण में फिर टूटा रिकॉर्ड, 814 कोरोना नए संक्रमितों की पुष्टि | Corona infection again broken in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण में फिर टूटा रिकॉर्ड, 814 कोरोना नए संक्रमितों की पुष्टि

— एक्टिव केस अब तक के सबसे ज्यादा, 17838 हुए — जयपुर में 134, तो जोधपुर में 119 नए संक्रमित मिले — 7 और लोगों की मौत दर्ज की गई — अब तक कुल 1286 मौतें कोरोना से हुई — कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 8 हजार 94 हुई

जयपुरSep 17, 2020 / 11:19 am

Tasneem Khan

 Corona infection again broken in Rajasthan, 814 corona infections confirmed

Corona infection again broken in Rajasthan, 814 corona infections confirmed

जयपुर। राजस्थान में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक दिन पहले ही सुबह के आंकड़े 799 की संख्या पर पहुंचे थे और आज रिकॉर्ड 814 मामले राज्य में मिले हैं। अपने खतरनाक स्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण राज्य के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है और चिकित्सा विभाग अब जाकर जागरुकता अभियान के लिए मोबाइल बाइक रवाना करने में लगा है। आज एक्टिव केस भी फिर बढ़े हैं। अब 17838 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं, जो अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं आज 7 और लोगों की मौत दर्ज की गई है। अब तक 1286 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कुल संक्रमण का आंकड़ा 108494 हो चुका है।
जिलों के यह हैं हालात
आज मिले 814 नए मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर से 134 तो जोधपुर से 119 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 73, अजमेर से 49, भीलवाड़ा 31, बीकानेर से 27, अलवर से 48, भरतपुर से 22, श्रीगंगानगर से 22, चूरू से 17, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, डूंगरपुर से 15, चित्तौड़गढ़ 14, धौलपुर से 12, बूंदी से 10, हनुमानगढ़ से 18, जैसलमेर से 10, जालौर से 12, झालावाड़ से 23, झुंझुनूं से 5, करौली से 2, नागौर से 18, पाली से 16, प्रतापगढ़ से 13, राजसमंद से 8, सवाईमाधोपुर से 3, सीकर से 17, सिरोही से 7, टोंक से 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
अब तक 1286 की मौत
कोरोना महामारी में अब तक राज्य के 1286 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 7 और मौतें दर्ज की गई हैं। जयपुर, अजमेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, सीकर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से 1—1 मरीज की मौत दर्ज हुई है। वहीं अब तक 27 लाख 38 हजार 444 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। इनमें से 26 लाख 26 हजार 768 जांच कोरोना नेगेटिव आई हैं। अभी 3182 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना संक्रमण में फिर टूटा रिकॉर्ड, 814 कोरोना नए संक्रमितों की पुष्टि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो