scriptजीतेंगे हम: ऐसे ही कर्मवीरों से रोशन है हमारी जिन्दगी में उम्मीद | Corona Karmvir Doctor Satish Kumar Mishra | Patrika News
जयपुर

जीतेंगे हम: ऐसे ही कर्मवीरों से रोशन है हमारी जिन्दगी में उम्मीद

Highlights:- भाई की मौत और गर्भवती पत्नी से दूरी, सारी तकलीफों को भुलाया – तीन माह से ड्यूटी पर तैनात संविदा चिकित्सक, घर तक नहीं गए

जयपुरJul 05, 2020 / 07:19 am

Santosh Trivedi

corona_karmvir.jpeg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर. कोरोना रोगियों की सेवा में जुटे इस चिकित्सक को उसके भाई की असमय मौत भी नहीं तोड़ पाई। इतना ही नहीं, गांव में पत्नी गर्भवती है और वह बीते तीन महीने से घर भी नहीं जा सका। अपनों से दूर रहकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को वैकल्पिक घर बना लिया। सिर्फ इसलिए कि कोरोना से लड़ रहे मरीजों को उनकी जरूरत है। हम बात कर रहे हैं डॉ. सतीशकुमार मिश्रा की, जो चौमूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत हैं।

वर्तमान में सीएमएचओ (जयपुर प्रथम) की सैम्पलिंग टीम में ड्यूटी दे रहे हैं। संविदा चिकित्सक के तौर पर कार्यरत सतीश के जज्बे को सलाम करते हुए लोग उन्हें कोरोना कर्मवीर के नाम से जानते हैं। लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे डॉ. सतीश ने बताया कि देश सेवा का मौका मिला है और इसको गंवाना नहीं चाहता। सेवा का जज्बा ऐसा कि तीन माह से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी पर हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो