scriptराजस्थान में 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6794 | corona positive patients in Rajasthan 24 may 2020 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6794

राजस्थान में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। 52 नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में 6794 रोगी हो गए।

जयपुरMay 24, 2020 / 09:38 am

santosh

चार कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अस्पताल से होम क्वारंटीन के लिए भेजा

चार कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अस्पताल से होम क्वारंटीन के लिए भेजा

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। 52 नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में 6794 रोगी हो गए। हालांकि कुल मामलों में से प्रदेश में केवल 2829 मामले ही एक्टिव हैं। 6794 मामलों में 1505 प्रवासी है।

जयपुर और अजमेर में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, झुंझुनूं में 1, बीकानेर में 2, बाड़मेर में 2, कोटा में 1, जयपुर में 18, नागौर में 4, डूंगरपुर में 4, अजमेर में 18, दौसा में 1 और जोधपुर में भी 1 रोगी मिला। प्रदेश में चित्तौड़गढ़ जिले में एक मौत भी दर्ज हुई है।

इससे पहले प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 248 नए पॉजिटिव सामने आए, जबकि सात मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जोधपुर, नागौर व जयपुर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की संख्या ज्यादा रही। राजस्थान में आए प्रवासियों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। अब तक 1478 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

शनिवार को जोधपुर, नागौर व जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा भीलवाड़ा में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उदयपुर में भी लगातार नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 6, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 12, बीकानेर में 3, चित्तौडग़ढ़ में 1, चूरू में 4, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 12, जयपुर में 22, जालौर में 13, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 8, जोधपुर में 26, कोटा में 14, नागौर में 40, पाली में 23, राजसमंद में 19, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 व उदयपुर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

Home / Jaipur / राजस्थान में 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6794

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो