scriptCorona Awarness: मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट से दिया कोरोना बचाव का संदेश | Corona rescue message from mask installation art | Patrika News
जयपुर

Corona Awarness: मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट से दिया कोरोना बचाव का संदेश

जयपुर में प्रमुख स्थलों पर जल्दी ही लगाए जाएंगे इंस्टॉलेशन आर्ट

जयपुरNov 22, 2020 / 02:14 pm

SAVITA VYAS

Corona Awarness: मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट से दिया कोरोना बचाव का संदेश

Corona Awarness: मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट से दिया कोरोना बचाव का संदेश

जयपुर। कोरोना महामारी से आमजन को जागरूक करने के लिए जेडीए के बाहर मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाया गया है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से लगाए गए इस आर्ट में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के संदेश प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए हैं। ब्यूरो की निदेशक ऋ तु शुक्ला ने बताया कि इस तरह के आर्ट जयपुर जंक्शन और आयकर भवन पर भी लगाए जा चुके हैं। इनका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी देना है। जयपुर में प्रमुख स्थलों पर इंस्टॉलेशन आर्ट और भी जल्दी ही लगाए जाएंगे। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से उदयपुर में भी इस प्रकार के इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए गए हैं। शीघ्र ही कोटा और जोधपुर में भी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो