scriptअलवर जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, भीलवाड़ा ने भी चौंकाया | corona virus cases in rajasthan, 539 new positive found | Patrika News
जयपुर

अलवर जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, भीलवाड़ा ने भी चौंकाया

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार 384 पहुंच गई है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 753 हो गया है।

जयपुरAug 06, 2020 / 03:46 pm

santosh

17 more corona infected surfaced in bhilwara

17 more corona infected surfaced in bhilwara

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार 384 पहुंच गई है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 753 हो गया है। इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में जोधपुर, जयपुर, अलवर, कोटा, पाली, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव 2753 मरीज अलवर जिले में हैं।

गुरुवार सुबह राज्य में कोरोना के 539 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 129 पॉजिटिव अलवर जिले में मिले। अलवर के बाद दूसरे नंबर पर कोटा रहा। कोटा में 90 कोरोना संक्रमित सामने आए। अजमेर में 33, बीकानेर में 1, चित्तौड़गढ़ में 21, चूरू में 21, दौसा में 2, डूंगरपुर में 18, गंगानगर में 32, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 56, जालोर में 1, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 12, भीलवाड़ा में 62, राजसमंद में 4, टोंक में 18 और उदयपुर में 35 संक्रमित मिले।

प्रदेश में कोरोना से गुरुवार सुबह 8 लोगों की मौत भी दर्ज हुई। अब तक कुल 753 लोग इस संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। प्रदेशभर में अब तक 1619744 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 1570053 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 1307 रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 48384 लोग अब तक पॉजिटिव मिले, जिनमें से 13313 एक्टिव केस हैं।

इधर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डालें तो 34203 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इनमें से जिनमें से 32613 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार सुबह 469 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले कोरोना से 5 अगस्त को रिकॉर्ड 1017 मरीज रिकवर हुए।

Home / Jaipur / अलवर जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, भीलवाड़ा ने भी चौंकाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो