scriptराजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार पार, सात मरीजों की मौत, जानिए पूरा अपडेट | Coronavirus Case In Rajasthan Today 12 June | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार पार, सात मरीजों की मौत, जानिए पूरा अपडेट

राजस्थान में 230 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12068 हो गई है। वहीं 7 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 272 पहुंच गई है।

जयपुरJun 13, 2020 / 08:45 am

abdul bari

जयपुर।
प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि मरीजों के ठीक होकर घर जाने वालों की रफ्तार भी अच्छी है। प्रदेश में शुक्रवार को अब तक पॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार कर गया। वहीं सात मौत भी दर्ज की गई है।
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12068 हुई

राजस्थान में आज 230 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12068 हो गई है। वहीं 7 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 272 पहुंच गई है।

सिरोही में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सिरोही में 47, सीकर में 24, जयपुर में 29, झुंझुनूं, अजमेर एवं धौलपुर में 10-10, अलवर में 32, श्रीगंगानगर मे सात, बीकानेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, नागौर,टोंक, उदयपुर में दो-दो, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, करौली, राजसमंद में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।
यहां हुई कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना से शुक्रवार को 7 मौत दर्ज की गई। अजमेर में 1, भरतपुर में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, जयपुर में 2, जोधपुर में 1 तथा सिरोही में 1 मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

कुल सैंपल — 571543
नेगेटिव — 556040
जांच रिपोर्ट बाकी — 3435
कुल पॉजिटिव — 12068
मरीजों की मौत — 272
पॉजिटिव से नेगेटिव — 9011
अब तक डिस्चार्ज — 8607
एक्टिव मरीज — 2785

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार पार, सात मरीजों की मौत, जानिए पूरा अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो