scriptVIDEO: राजस्थान के 3 जिलों में ही मिले 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार | coronavirus cases in rajasthan, 598 new positive found | Patrika News
जयपुर

VIDEO: राजस्थान के 3 जिलों में ही मिले 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार पहुंच गया। प्रदेश में अब तक 53 हजार 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

जयपुरAug 10, 2020 / 01:57 pm

santosh

cpronavirus in rajasthan

दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी

जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार पहुंच गया। प्रदेश में अब तक 53 हजार 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सोमवार सुबह 598 नए मरीज सामने आए। राहत की बात है कि मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी 38 हजार के पार हो गया है। अब तक 38 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 795 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 598 नए संक्रमित मिले, जबकि 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा 111 मामले सीकर जिले में सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 9, डूंगरपुर में 16, बीकानेर में 79, नागौर में 18, अलवर में 101, कोटा में 100, बाड़मेर में 40, चूरू में 2, अजमेर में 21, दौसा में 3, झुंझुनूं में 19, प्रतापगढ़ में 14, उदयपुर में 1, जयपुर में 58 और टोंक में 6 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं में कोरोना के एक्टिव केस 13946 हैं।

सोमवार सुबह 119 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाई हैं। 136 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 38,354 लोग संक्रमण के बाद इलाज से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से कुल 35,689 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जांच की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 17 लाख 40 हजार 732 सैम्पल की जांच की गई है। इसमें से 16 लाख 83 हजार 983 लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई है।

प्रवासी मरीजों की संख्या कुल 8636 दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस अलवर जिले में और सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में हैं। इससे पहले प्रदेश में रविवार को 1169 नए मरीज सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य महकमा हर दिन कोरोना संक्रमण को लेकर बयान जारी कर रहा है, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम नजर आ रही हैं।

Home / Jaipur / VIDEO: राजस्थान के 3 जिलों में ही मिले 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो