scriptअनलॉक 2.0 में हर अगले दिन बढ़े संक्रमित मरीज, 4 दिनों में मिले 1518 नए मरीज, 34 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत | Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases | Patrika News
जयपुर

अनलॉक 2.0 में हर अगले दिन बढ़े संक्रमित मरीज, 4 दिनों में मिले 1518 नए मरीज, 34 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत

प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है । चार दिनों की बात करें तो राज्य में 1,518 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है जबकि 34 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।

जयपुरJul 05, 2020 / 07:55 am

Kartik Sharma

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases
Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है । ( New Corona positive cases ) अनलॉक 2.0 के हर अगले दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ( Covid-19 Cases ) अब-तक बीते चार दिनों की बात करें तो राज्य में 1,518 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है जबकि 34 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।
( Corona patients in Rajasthan ) इस दौरान कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है । शनिवार को भी एक दिन अब-तक के सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए । अनलॉक 2.0 में मिले नए मरीजों में प्रवासी संक्रमित मरीजों पर नजर डाले तो इस दौरान 330 प्रवासी संक्रमित मिले । इन चार दिनों में राहत की बात ये रहीं की 1420 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 1417 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली ।
तारीख-संक्रमित- मौत
1 जुलाई-298- 08
2 जुलाई-350-09
3जुलाई-390-10
4 जुलाई-480 -07

राजस्थान में शनिवार को कोरोना का आहाकार रहा। पहली बार राजस्थान में एक साथ कोरोना के 480 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रदेश में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वही 363 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। अलवर, बाडमेर, बीकानेर, जयपुर व जालौर में कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आए।

Home / Jaipur / अनलॉक 2.0 में हर अगले दिन बढ़े संक्रमित मरीज, 4 दिनों में मिले 1518 नए मरीज, 34 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो