कोविड टीकाकरण: गंभीर बीमारियां भी चिह्नित, दिखाना होगा डॉक्टर का प्रमाण-पत्र
Rajasthan में आज से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण कोविन-2.0 में गंभीर बीमारियों की श्रेणी में आने वाले लोगों को डॉक्टर का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। Rajasthan में आज से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण कोविन-2.0 में गंभीर बीमारियों की श्रेणी में आने वाले लोगों को डॉक्टर का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। 45 से 60 वर्ष आयु वाले ऐसे मरीजों के लिए गंभीर बीमारियां भी तय कर दी गई है, जिनके आधार पर उनके टीके लगाए जाएंगे।
ये गंभीर बीमारियां चिह्नित
बीते एक साल के दौरान हृदय की विभिन्न गंभीर बीमारी, एंजाइना, पल्मोनरी, हाइपरटेंशन, लकवे, डायबिटीज, सिरोसिस, किडनी, लीवर, हिमटोपोइटिक स्टेमसेल ट्रांसप्लांट, इन ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा सूची में शामिल मरीज, किडनी की गंभीर बीमारी और हीमोडायलिसिस, दो साल के दौरान अस्पताल में भर्ती रहकर श्वांस संबंधी बीमारी का उपचार करवाने वाले, लिंफोमिया, ल्यूकेमिया, मायलोमा के मरीज, 1 जुलाई 2020 के बाद वाले कैंसर और कैंसर की थैरेपी ले रहे मरीज, बोनमेरो फेलियर, प्लास्टिक एनिमिया, थेलेसीमिया, एचआइवी संक्रमित और कुछ अलग अलग तरह की विकलांगता के शिकार लोग शामिल हैं।
जानें तीसरे चरण के बारे में
-केन्द्र की ओर से तय उम्र और बीमारियों के शिकार निर्धारित आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण।
-उप स्वास्थ्य केन्द्र तक के अस्पताल चिह्नित।
- पीमजेवाय, सीजीएचएस, एबी—एमजीआरएसबीवाय के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में सुविधा।
-सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क टीके, निजी में निर्धारित दर पर सशुल्क।
-पहला टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कार्मिकों व फ्रंट लाइन वर्कस के लिए दूसरी डोज।
-कोविन पोर्टल के के माध्यम से नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा, आरोग्य सेतु पर भी उपलब्ध।
-सामान्य जानकारी व फोटो पहचान-पत्र को पंजीकरण के समय अपलोड किया जाएगा।
-खाली स्लॉटस भी ऑनलाइन पंजीकरण के समय नजर आएंगे, अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट चयन किया जा सकेगा।
-आयुष्मान भारत या सीजीएचएस में पंजीकृत अस्पतालों का उपयोग टीके लगाने में किया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरों में वार्डवार वैक्सीनेशन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज