scriptफिरौती नहीं मांगी, बोले- इतना ही पैसा रखते हो | crime | Patrika News
जयपुर

फिरौती नहीं मांगी, बोले- इतना ही पैसा रखते हो

करोड़पति बनने के लालच में कर्मचारी ने ही किया व्यापारी का अपहरण

जयपुरSep 18, 2018 / 01:43 am

jagmendra

करोड़पति बनने के लालच में कर्मचारी ने ही किया व्यापारी का अपहरण

फिरौती नहीं मांगी, बोले- इतना ही पैसा रखते हो

अलवर. व्यापारी मुकेश मित्तल अपहरण व लूट की वारदात को अंजाम देने मुख्य सूत्रधार उनका कर्मचारी भूपेन्द्र राजपूत निकला। करोड़पति बनने के ख्वाब ने भूपेन्द्र और उसके साथियों को अपराध के दलदल में उतार दिया। भूपेन्द्र ने अपने साथियों को तैयार कर गैंग बनाई और फिर हथियारों की नोक पर अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। भूपेन्द्र कई साल से मुकेश के मारुति के एमजी मोटर्स शोरूम पर कलेक्शन का काम करता है। वो रोजाना शाम को शोरूम से कैश लेकर मोती डूंगरी स्थित मुकेश के घर आता था। रोजाना घर आने के कारण मुकेश के परिवार के सभी लोगों उस से परिचित थे और गार्ड व नौकरों को भी जानता था। साथ ही उसको यह भी पता था कि घर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। करीब डेढ़ माह पहले भूपेन्द्र का ट्रांसफर दूसरी जगह करने से उसका घर कैश लाना बंद हो गया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण और घर में लूट की साजिश रची। अपहरण के बाद मित्तल को लेकर बदमाश महल चौक स्थित भूपेन्द्र के घर पुरानी हवेली पहुंचे। बदमाशों के साथ बीते चौदह घण्टों को लेकर मुकेश ने बताया कि घर से गाड़ी में एेसे पटक कर ले गए कि अब तक नसें ङ्क्षखच रही हैं। रात को गर्दन पर चाकू और कनपटी पर कट्टा लगाए रखा। लगातार मुंह ढककर रखने से जब सांसें घुटने लगी तो थोड़ा सा मुंह खोल देते। छोडऩे से पहले बदमाशों ने व्यापारी को यह धमकी भी दी है कि यदि उनके बारे में बताया तो ६ महीने में भी गोली मार देंगे। फिरौती नहीं मांगी, बोले इतना ही पैसा रखते हो । मुकेश से बदमाशों ने यह भी कहा कि उन्हें सब कुछ पता है। तेरा बेटा दिल्ली है ना। उसके हाथों से तुझे गोली मरवा देंगे। इतने ही पैसे रखता है क्या घर में।
१५ घंटे बाद अपहर्ताओं ने व्यापारी को छोड़ा
अलवर. शहर के मोती डूंगरी क्षेत्र से रविवार रात अपहरण किए गए व्यापारी मुकेश मित्तल को बदमाश करीब १५ घंटे बाद बुधविहार स्थित इब्ल्यूएस क्वार्टरों के पास कार से उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर ६ बदमाशों को धर दबोचा। इन्हीं में एक मुख्य साजिशकर्ता भूपेंद्र है, जो मित्तल के यहां नौकरी करता था। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई राशि, हथियार और गाड़ी जब्त कर ली है। गौरतलब है कि रविवार रात बदमाश व्यापारी मुकेश मित्तल के मोती डूंगरी स्थित आवास से १९ लाख लूटकर उसका अपहरण कर ले गए थे।
ये आरोपी पकड़े
पुलिस ने भूपेन्द्र (२५) निवासी अलवर, सोनू (२१) निवासी गढ़ बिंजारी-राजगढ़, विश्वेन्द्र (२५) निवासी भडकोल, मोनू (२६) निवासी मुण्डावर, टूनू उर्फ दयानंद (२०) निवासी अजरका व करण (२०) निवासी रोहतक-हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो