scriptकविता से उकेरा नारी का दर्द | cultural programs in Government College Karauli | Patrika News
जयपुर

कविता से उकेरा नारी का दर्द

स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर
मजबूर कर दिया।

जयपुरFeb 10, 2016 / 10:56 am

Santosh Trivedi

स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य बाबूसहाय मीणा ने किया। इस दौरान छात्रा साक्षी शर्मा ने काव्य पाठ की प्रस्तुति देकर नारी के दर्द को उजागर किया। निधि सिकरवार ने ‘बेटी हो जाना पाप हो गया’ कविता से उपस्थितजनों के मन को झकझोर डाला। एकल गायन में निकिता सिंघल ने ‘बातें न कभी तू भूलना’, सपना माली ने ‘धरती को स्वर्ग बनाना है’, माखन मीणा ने ‘जब से तुमको देखा है सनम’ पर प्रस्तुति दी। इसी प्रकार एकल नृत्य में रचना लोधा ने ‘रंगीलो म्हारा ढोलना’ वैशाली जादौन ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर नृत्य कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन बिजेन्द्र प्रसाद मीना ने किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
सांस्कृतिक समन्वयक दामोदर लाल मीणा ने बताया कि काव्य पाठ में विज्ञान संकाय की साक्षी शर्मा प्रथम तथा कला संकाय की नेहा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि विचित्र वेशभूषा में विज्ञान संकाय प्रथम वर्ष की छात्रा निधि सिकरवार प्रथम तथा मेधा शर्मा द्वितीय, एकल गायन में कला संकाय द्वितीय के छात्र माखन मीना व विज्ञान संकाय तृतीय के आनंद माधव ने संयुक्त रूप से प्रथम तथा विज्ञान संकाय द्वितीय के छात्र डेविड शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में विज्ञान संकाय द्वितीय वर्ष के जितेन्द्र वर्मा व टीकम चन्द्रसेन संयुक्त रूप से प्रथम तथा कला संकाय द्वितीय वर्ष के छात्र संतराम मीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो