scriptजयपुर में जवाहरात व्यवसायी से शातिरों ने बैंक अधिकारी बन ठगे एक लाख रुपए | Cyber fraud of 1 lakh from merchant in jaipur rajasthan crime News | Patrika News
जयपुर

जयपुर में जवाहरात व्यवसायी से शातिरों ने बैंक अधिकारी बन ठगे एक लाख रुपए

Jaipur Rajasthan Crime: व्यापारी से बैंक अधिकारी बनकर लगभग 1 लाख रुपए कीसायबर ठगी, सायबर थाने में मामला दर्ज

जयपुरDec 16, 2019 / 02:07 pm

Deepshikha Vashista

jaipur crime

जयपुर में जवाहरात व्यवसायी से शातिरों ने बैंक अधिकारी बन ठगे एक लाख रुपए

जयपुर. सीतापुरा में जवाहरात व्यवसायी के साथ सायबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में पीडि़त बासबदनपुरा निवासी पवन खंडेलवाल ने विशेष अपराध एवं सायबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर में वह कार्यालय में बैठा था। तभी एक व्यक्ति का मोबाइल पर फोन आया। उसने खुद को एसबीआइ बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि आपके क्रेडिक कार्ड की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इस तरह से शातिर पीड़ित से क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी पूछने लगा। उसने सीमा बढ़ाने की बात करके पूरा विवरण लिया। बातचीत के दौरान पीडि़त के मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर भी पूछ लिए।
बाद में मोबाइल फोन पर एक लाख सात हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। इस पर पीड़ित ने बैंक में रुपए निकलने की पड़ताल की तो पीडि़त को ठगी का पता चला। मामले में पुलिस मोबाइल फोन नंबर और लेनदेन का विवरण खंगालकर जांच कर रही है।

Home / Jaipur / जयपुर में जवाहरात व्यवसायी से शातिरों ने बैंक अधिकारी बन ठगे एक लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो