scriptRBSE : परीक्षा के लिए रहे तैयार, 12 वीं के प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू, 10 वीं के कल होंगे अपलोड | Distribution of 12th admit cards started, 10th upload will be tomorrow | Patrika News
जयपुर

RBSE : परीक्षा के लिए रहे तैयार, 12 वीं के प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू, 10 वीं के कल होंगे अपलोड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020

जयपुरFeb 26, 2020 / 01:02 pm

sunil jain

जयपुर. रांजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। उच्च माध्यमिक/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र 24 फरवरी को अपलोड कर दिए और स्कूलों में इनका वितरण भी शुरू हो गया है; वहीं माध्यमिक/ प्रवेशिका/व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र 27 फरवरी को बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। शाला प्रधान या अग्रेषण अधिकारी प्रवेश पत्रों को डाऊनलोड करके हार्ड कॉपी निकालेंगे। उसमें मुद्रित सभी प्रविष्ठियों की जांच कर वितरण करेंगे। यदि किसी प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट या त्रुटिपूर्ण हो तो परीक्षार्थी का सही फोटो लगवाकर प्रमाणित कर प्रवेश पत्र परीक्षार्थी को वितरित करेंगे और बोर्ड कार्यालय को सूचना करेंगे।

कंट्रोल रूम 28 से प्रारम्भ

बोर्ड परीक्षा 2020 के संचालन के लिए अजमेर बोर्ड कार्यालय में 28 फरवरी से कंट्रोल रूम प्रारम्भ होगा। यह कन्टोल रूम 3 अप्रेल तक प्रतिदिन सुबह प्रातः 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी परेशानी के लिए दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायतकर्ता को अपना नाम, पता, संम्पर्क नम्बर नोट कराने होंगे। दर्ज शिकायत के क्रमांक से समाधान की जानकारी मिल सकेगी। जानकारी नियमित rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। फैक्स नम्बर- 001452632869 है।

यह परीक्षा टाइम टेबल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने की सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 3 अप्रेल को समाप्त होगी। परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होंगी। दसवीं बोर्ड की पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की 12 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 के बीच होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो