scriptजरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण | Distribution of ration kits to the needy | Patrika News
जयपुर

जरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण

जरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण

जयपुरMay 31, 2021 / 04:27 pm

Rakhi Hajela

जरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण

जरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण



जयपुर, 31मई
शहर की जनता कॉलोनी स्थित इंजीनियर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहर के फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और 80 गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें राशन किट वितरित किए गए। सोसायटी के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस किट में आटा, दाल, चीनी, तेज, चाय, नमक, हल्दी, मिर्च आदि मसाले शामिल थे। किटों का वितरण सिविल लाइंस फाटक, अंबेडकर भवन के पास बंगाली बस्ती, राजभवन होटल के पास और आमेर में किया गया। राशन किट वितरित संस्था के सदस्य अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग देवराज सोलंकी की देखरेख में हुआ। राशन किट वितरण करने में नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयंसेवक मोहन जेवरिया ने सहयोग किया।
पांच महीने बाद तो मिली लातपा किशोरी, अगले दिन ही फिर से भाग गई
गांधी नगर पुलिस ने बरामद कर बालिका गृह गांधी नगर को क्वारेंटीन करने के लिए सौंपा था
जयपुर
14 साल की एक किशोरी ने पांच महीने में ही दूसरी बार पुलिस को छका दिया और फिर से लापता हो गई । बडी मुश्किल से उसे तलाशा गया था लेकिन वह फिर भाग गई। पहले गांधी नगर पुलिस उसके पीछे थी और अब बजाज नगर पुलिस उसके पीछे है। पूरा मामला बजाज नगर थाने में दर्ज कराया गया है। दरअसल गांधी नगर क्षेत्र से पिछले साल दिसम्बर में चैदह वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कहा कि वह पहले भी दो तीन बार ऐसा कर चुकी, लेकिन तीन चार दिन में ही वह वापस लौट आती है। इस बार कई दिन हो गए लेकिन नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की। दो दिन पहले वह गांधी नगर पुलिस के हाथ लग गई तो परिजनों को सौंपने से पहले उसे नियमानुसार क्वारेंटीन किया गया। उसे गांधी नगर स्थित बालिका गृह में क्वारेंटीन किया गया लेकिन अगले ही दिन वह फिर से भाग गई। अब उसकी फिर से तलाश की जा रही है। बालिका गृह की जिम्मेदारी संभाल रही अधीक्षक शारदा देवी ने बजाज नगर थाने में अब मुकदमा दर्ज कराया है।

Home / Jaipur / जरूरतमंदों को किया राशन किट का वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो