जयपुरPublished: Jan 31, 2023 01:04:56 pm
Anand Mani Tripathi
सरकारी अस्पताल (Goverment hospital ) की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टेंट लगाकर की गई पार्टी और उसमें कुछ महिला (Women Staff) कार्मिकों के साथ चिकित्साधिकारी (Mediacal Officer) के डांस (Dance) के वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं। पार्टी में फिल्मी गीतों पर महिलाओं के साथ ‘साहब’ के ठुमके की भी क्षेत्र में काफी चर्चा है।
चन्द्र प्रकाश जोशी
अजमेर. सरकारी अस्पताल की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टेंट लगाकर की गई पार्टी और उसमें कुछ महिला कार्मिकों के साथ चिकित्साधिकारी के डांस के वीडियो वायरल हुए हैं। पार्टी में फिल्मी गीतों पर महिलाओं के साथ ‘साहब’ के ठुमके की भी क्षेत्र में काफी चर्चा है।
जिले के मसूदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भवन की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने पार्टी की। कुछ महिला एवं पुरुष कार्मिकों ने फिल्मी गीतों पर देर रात्रि तक डांस किया। आस-पास आबादी क्षेत्र होने के बावजूद संगीत बजता रहा, वहीं नीचे खाने आदि की व्यवस्था की गई।