scriptdocter and nurse convert hospital in dace bar ajmer video viral | “तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त” गाने पर डॉक्टर साहब और स्टाफ नर्स ने लगाए ठुमके, अस्पताल की छत बनी डांस बार video Viral | Patrika News

“तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त” गाने पर डॉक्टर साहब और स्टाफ नर्स ने लगाए ठुमके, अस्पताल की छत बनी डांस बार video Viral

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 01:04:56 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

सरकारी अस्पताल (Goverment hospital ) की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टेंट लगाकर की गई पार्टी और उसमें कुछ महिला (Women Staff) कार्मिकों के साथ चिकित्साधिकारी (Mediacal Officer) के डांस (Dance) के वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं। पार्टी में फिल्मी गीतों पर महिलाओं के साथ ‘साहब’ के ठुमके की भी क्षेत्र में काफी चर्चा है।

photo_6253388064634286794_y_1.jpg

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. सरकारी अस्पताल की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टेंट लगाकर की गई पार्टी और उसमें कुछ महिला कार्मिकों के साथ चिकित्साधिकारी के डांस के वीडियो वायरल हुए हैं। पार्टी में फिल्मी गीतों पर महिलाओं के साथ ‘साहब’ के ठुमके की भी क्षेत्र में काफी चर्चा है।
जिले के मसूदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भवन की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने पार्टी की। कुछ महिला एवं पुरुष कार्मिकों ने फिल्मी गीतों पर देर रात्रि तक डांस किया। आस-पास आबादी क्षेत्र होने के बावजूद संगीत बजता रहा, वहीं नीचे खाने आदि की व्यवस्था की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.