आखिर मेरी क्या गलती थी मां... तीन साल के मासूम की तड़प तड़प कर हो गई मौत, मां पिता के हाथों में ही सांसे टूट गई... नहीं मिला इलाज
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 11:40:28 am
आखिर बच्चे को वहां से कहीं लेकर जाते इससे पहले ही उसने हाथों में ही दम तोड़ दिया। अब घर में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता की हालत खराब है।


Jalore News
जयपुर
राइट टू हेल्थ बिल विरोध के दृष्परिणाम सामने आ रहे हैं। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। खासतौर पर बच्चों के इलाज में जरा सी देरी उनकी मौत का कारण बन रही है। पिछले दिनों सीकर जिले से चार महीने के बच्चे रॉबिन की मौत की सूचना आई थी। माता पिता की एनवर्सरी के दिन ही बच्चे की जान चली गई थी। उसे सीकर मे इलाज नहीं मिला था तो उसे जयपुर रेफर किया था। जयपुर में भी समय पर इलाज नहीं मिला था। इसी तरह का एक और मामला जालोर जिले के आहोर क्षेत्र से सामने आया है। दरअसज इलाज नहीं मिलने के कारण तीन साल के बच्चे धनपत सिंह की मौत हो गई। उसके माता पिता और ताउ उसे लेकर एक से दूसरे अस्पताल जाते रहे और नतीजा ये रहा कि माता पिता के हाथों में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया उसकी सांसे उखड़ गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हांलाकि सरकारी अस्पताल के शिशु रोक्ष विशेषज्ञ मुकेश चौधरी का कहना है कि बच्चा निमोटिक इंफेक्टिव था, इसलिए उसे रेफर किया था।