scriptराजस्थान में 30 जून के बाद इसलिए रूक जाएगी हजारों अफसरों की पदोन्नति,,,पढें पूरी खबर | dop | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 30 जून के बाद इसलिए रूक जाएगी हजारों अफसरों की पदोन्नति,,,पढें पूरी खबर

ब्यौरा नहीं देने पर रूकेगी पदोन्नति और वेतन बढ़ोतरी

जयपुरJun 20, 2020 / 07:52 am

PUNEET SHARMA

cm-with-gst-officers

जयपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश में कार्यरत समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का एक और अंतिम अवसर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार राजपत्रित अधिकारियों को आगामी 30 जून तक बीते 1 जनवरी 2020 की स्थिति में वर्ष 2019 की अचल संपत्ति का ब्यौरा अनिवार्य रूप से राजकाज सॉफटवेयर पर आॅनलाइन देना है।
इस अंतिम अवसर में भी ब्यौरा नहीं देने वाले राजपत्रित अधिकारियों की पदोन्नति और वेतन वृधि रोकी जाएगी। राज्य में 50 हजार से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी कार्यरत हैं। परिपत्र के अनुसार पहले संपत्ति का ब्यौरा देते समय हुई गलतियों को दिए गए समय में अधिकारी सुधार सकते हैं।
कार्मिक विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि अचल संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए 31 मार्च अंतिम अवसर था। लेकिन विभिन्न् विभागों के अधिकारियों की डयूटी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगने के कारण वे अचल संपत्ति का ब्यौर नहीं दे सके। इसलिए अधिकारियों को यह एक और मौका दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो