scriptफिजाओं में घुली ठंडक, राजधानी में बूंदाबांदी ने आमजन को दी राहत | Drizzle in the capital gave relief to the common man | Patrika News
जयपुर

फिजाओं में घुली ठंडक, राजधानी में बूंदाबांदी ने आमजन को दी राहत

प्रदेश में अन्य जगहों पर मेघ मेहरबान, तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट

जयपुरJun 30, 2022 / 11:47 am

MOHIT SHARMA

राजस्थान में यहां तीन दिन से मानसून जैसी बारिश, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में यहां तीन दिन से मानसून जैसी बारिश, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर. प्रदेश में बेसब्री से इंतजार हो रहे मानसून की दस्तक की आहट होना शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व बीते दिन बुधवार रात से विभिन्न जगहों पर मेघ बरसने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इससे पहले बीते पखवाडे में भीषण गर्मी और उमस से आमजन काफी परेशान रहे। कई जगहों पर धूलभरी हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में करीब तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। आज से पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बीती रात बुधवार को जयपुर, टोंक, कोटा समेत अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। यह सिलसिला गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। जेएलनमार्ग, परकोटा, टोंक रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा समेत अन्य जगहों पर पूरी तरह से मेघ मेहरबान नजर आए। इसके अलावा दौसा, भरतपुर, टोंक, बारां, बूंदी, अलवर, धौलपुर, कोटा, जयपुर और सवाईमाधोपुर जिले में मेघ जमकर मेहरबान हुए।
तेज बारिश के मौसम अनुकूल
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी आरएस शर्मा के मुताबिक प्रदेश में एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो चुका है। इससे जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में मौसम पूरी तरह से एक से दो दिनों में बारिश के लिए अनुकूल रहेगा। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं अब उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ रही हैं। नमी आने से पूरी तरह से परिस्थितियां बारिश के लिए अनुकूल बनी हुई है। वहीं मानसून का प्रवेश गुरुवार देर रात तक दक्षिण राजस्थान में होने के पूरे आसार हैं।
यहां के लिए अलर्ट
आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बारां, उदयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जयपुर में 30 जून की रात से मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंंगी। इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है।
यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दौसा के लवान में 100, रामगढ पचवाडा में 85, नांगल में 66, दौसा में 61, जयपुर के शाहपुरा में 85, चाकसू में 49, फागी में 41, सवाईमाधोपुर के बामनवास में 60, टोंक के गलवानिया बांध में 56, उदयपुर वाटी में 58, अलवर के बानसूर में 85, मालाखेडा में 73,रामगढ में 52, किशनगढ बास में 44, तिजारा में 34, राजगढ में 35, बूंदी के केशवराय पाटना में 33 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Home / Jaipur / फिजाओं में घुली ठंडक, राजधानी में बूंदाबांदी ने आमजन को दी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो