दस लाख के लिए शानदार सरकारी नौंकरी दांव पर लगा दी इस महिला ने, प्रमोशन मिलने वाला था, लेकिन अब जेल में बंद
जयपुरPublished: Feb 27, 2023 02:00:50 pm
मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम संगीता विश्नोई है और वह जालोर जिले की रहने वाली है।
जयपुर
सरकारी नौकरी, वह भी टीचर की और वह भी पचास हजार रुपए महीना से ज्यादा की पगार....। लेकिन इस महिला ने इन सबको दांव पर लगा दिया। अब यह खुद जेल में हैं। पुलिस ने सख्त पेपर बनाए हैं ताकि जल्दी जमानत भी नहीं हो। दरअसल पूरा मामला जयपुर में डमी अभ्यर्थी से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम संगीता विश्नोई है और वह जालोर जिले की रहने वाली है।