scriptगुरूवार सुबह 17 मिनट में दो बार धूजा पूर्वोत्तर भारत | Earthquake in north east India | Patrika News
जयपुर

गुरूवार सुबह 17 मिनट में दो बार धूजा पूर्वोत्तर भारत

गुजरात के राजकोट और असम के करीमगंज में महसूस हुए भूकंप के झटके सुबह 7.40 बजे राजकोट में आए भूकंप की तीव्रता रही 4.5 करीमगंज में सुबह 7.57 बजे आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता जानमाल के नुकसान की नहीं है सूचना

जयपुरJul 16, 2020 / 11:21 am

anand yadav

Earthquake in north east India

Earthquake in north east India

जयपुर। कोरोना वायरस से फैली वैश्विक आपदा से जहां आमजन त्रस्त है वहीं अन्य प्राकृतिक आपदाएं लोगों को भयाक्रांत कर रही हैं। गुरूवार सुबह महज 17 मिनट में देश के पूर्वोत्तर इलाकों में दो बाए आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। गुजरात के राजकोट और असम के करीमगंज में गुरूवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।
नई दिल्ली स्थित नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर की सूचना के अनुसार गुरूवार सुबह 7.40 बजे गुजरात के राजकोट में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र 22.21 डिग्री उत्तर व 70.93 डिग्री पूर्व रहा। वहीं जमीन में भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई।
ठीक 17 मिनट बाद इसी तरह गुरूवार सुबह असम के करीमगंज में 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। भूकंप का केंद्र 24.54 डिग्री उत्तर व 92.40 डिग्री पूर्व रहा और जमीन में इसकी गहराई 18 किलोमीटर मापी गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Home / Jaipur / गुरूवार सुबह 17 मिनट में दो बार धूजा पूर्वोत्तर भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो