scriptएक्शन में इलेक्शन टीम, अब तक 644 करोड़ की जब्ती, जयपुर 106 करोड़ के साथ सबसे आगे | Election team in action, seizure of Rs 644 crore so far | Patrika News
जयपुर

एक्शन में इलेक्शन टीम, अब तक 644 करोड़ की जब्ती, जयपुर 106 करोड़ के साथ सबसे आगे

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।

जयपुरNov 19, 2023 / 07:39 pm

Manish Chaturvedi

एक्शन में इलेक्शन टीम, अब तक 644 करोड़ की जब्ती, जयपुर 106 करोड़ के साथ सबसे आगे

file photo

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। जयपुर जिले में सीजर का आंकड़ा 106 करोड़ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 920% की बढोतरी हो चुकी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है। जयपुर 106 करोड़ रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक प्रदेश के 11 जिलों में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा मूल्य का सीजर है।

कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 36.61 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है। जोधपुर 31.03 करोड़ के साथ तीसरे, भीलवाड़ा 25.27 करोड़ के साथ चौथे, बूंदी 24.69 करोड़ के साथ पांचवें, उदयपुर 24.09 करोड़ के साथ 6वें, अजमेर 25.53 करोड़ के साथ सातवें, बीकानेर 23.38 करोड़ रुपए के साथ आठवें, चित्तौड़गढ़ 23.01 करोड़ के साथ नौवें, नागौर 23.24 करोड़ के साथ 10 वें व श्रीगंगानगर 20.69 करोड़ के साथ 11 वें स्थान पर है।

Home / Jaipur / एक्शन में इलेक्शन टीम, अब तक 644 करोड़ की जब्ती, जयपुर 106 करोड़ के साथ सबसे आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो