scriptJaipur Discom बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण | ELECTRICITY DISTRIBUTION CORPORATION ELECTRICAL PROBLEMS | Patrika News
जयपुर

Jaipur Discom बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण

प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान लोगों ने 35 हजार 443 बिजली की समस्याएं (Electrical Problems) दर्ज कराई। हालांकि बिजली निगम (Electricity Distribution Corporations) के अफसरों ने 29 हजार 396 समस्याओं का शिविर में ही समाधान कर दिया। अभियान के दौरान 3 हजार 224 शिविरों में इन समस्याओं का पंजीयन हुआ है।

जयपुरOct 21, 2021 / 09:01 pm

Girraj Sharma

Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण

Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण,Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण,Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण,Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण,Rajasthan Discoms बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण

Administration campaigns with cities बिजली की आई 35,443 समस्या, 29,396 का निस्तारण
— प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान
— 3 हजार 224 शिविरों में लोगों ने कराई शिकायतें दर्ज

जयपुर। प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के दौरान लोगों ने 35 हजार 443 बिजली की समस्याएं (Electrical Problems) दर्ज कराई। हालांकि बिजली निगम (Electricity Distribution Corporations) के अफसरों ने 29 हजार 396 समस्याओं का शिविर में ही समाधान कर दिया। अभियान के दौरान 3 हजार 224 शिविरों में इन समस्याओं का पंजीयन हुआ है।
विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में पंजीकृत बिजली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक आयोजित शिविरों में 29 हजार 396 बिजली समस्याओं का मौके पर समाधान कर उपभोक्ता को राहत दी गई। जिन समस्याओं का समाधान शिविर में नहीं हो पाया, उनके समाधान की निर्धारित अवधि की सूचना उपभोक्ताओं को लिखित में दी गई है और उनका समाधान भी निर्धारित समयावधि में कर दिया जाएगा।
इन समस्याओं का समाधान हुआ…
अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि शिविरों में विद्युत सप्लाई व्यवधान सम्बन्धी, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलम्ब, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने संबंधी, ढ़ीले तारों को व्यवस्थित करने, विद्युत संबंध जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब, मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने, लोड संबंधी समस्याओं, वीसीआर असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति की ओर से जारी किए निर्णयों को लागू करने, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने व देरी संबंधी, राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाईनों को हटाने संबंधी शिकायतों का निस्तारण शिविर में ही किया गया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 20 अक्टूबर तक आयोजित 2237 शिविरों में विद्युत संबंधी 32 हजार 221 समस्याएं पंजीकृत हुई है, जिसमें से 26 हजार 472 विद्युत समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 20 अक्टूबर तक 987 शिविर आयोजित हुए, इनमें पंजीकृत हुई 3 हजार 222 विद्युत समस्याओं में से 2 हजार 864 विद्युत समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो