scriptइंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू | Engineering Services Preliminary Examination begins | Patrika News
जयपुर

इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू

संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करवा रहा परीक्षा

जयपुरJan 05, 2020 / 10:11 am

HIMANSHU SHARMA

UPSC PT

यूपीएससी पीटी



जयपुर
संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की ओर से आज इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा सुबह सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा का दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को पहली पारी में 9:50 बजे बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं दूसरी पारी में 1:50 के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली में इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरी पारी में विषय से संबंधित पेपर होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ही आयुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। परीक्षा के लिए जयपुर सहित देश के 42 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर आए परीक्षार्थियों को केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन,प्रवेशपत्र, फोटो पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही मेटल डिटेक्टर से त्रिस्तरीय जांच कर प्रवेश दिया गया। वहीं नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट लेकर प्रवेश नहीं कर सकें इसका सभी परीक्षा केद्रों पर विशेष ध्यान रखा गया। गौरतलब है कि इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।यह परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा। दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। तीसरा चरण पर्सनालिटी टेस्ट का होगा।
स्कूल व्याख्यता परीक्षा आज नहीं,कल से ग्रुप बी की परीक्षा
वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही स्कूल व्याख्यता परीक्षा का आज कोई प्रश्न पत्र नहीं हैं। आज अवकाश रखा गया हैं। इसके बाद कल सोमवार को सुबह पहली पारी में 9 बजे से 10.30 बजे तक ग्रुप बी के जीके का प्रश्नपत्र होगा। इसके पहले ग्रुप ए के प्रश्न पत्र हुए थे। ग्रुप बी के जीके के पेपर के लिए 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं सोमवार को दोपहर की पारी में 2 बजे से शाम 5 बजे तक राजनीति विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र होगा। राजनीति शास्त्र के 815 पदों के लिए 1 लाख 1 हजार 357 अभ्यर्थी पंजीकृंत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो