scriptराजस्थान : राज्यसभा में कांग्रेस का खुला खाता, पूर्व PM मनमोहन सिंह निर्विरोध हुए निर्वाचित | Ex. PM Manmohan Singh Elected As Rajya Sabha MP From Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान : राज्यसभा में कांग्रेस का खुला खाता, पूर्व PM मनमोहन सिंह निर्विरोध हुए निर्वाचित

Manmohan Singh Rajya Sabha Rajasthan : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई दिग्गजों ने सांसद सिंह को बधाई दी।

जयपुरAug 19, 2019 / 05:50 pm

rohit sharma

जयपुर। राजस्थान के लिए बड़ी खबर है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ), उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot )समेत कई दिग्गजों ने सांसद सिंह को बधाई दी।
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ( Madan Lal Saini ) के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर कराये गये चुनाव में भाजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा तथा आज नामांकन वापसी की तारीख पर मनमोहन सिंह को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सिंह की जीत का प्रमाण पत्र सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लिया।

https://twitter.com/hashtag/ManmohanSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी दी बधाई

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी राजस्थान से राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हुए मनमोहन सिंह को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को हार्दिक बधाई। आपके लंबे और बेदाग अनुभव से प्रदेश निश्चित ही लाभान्वित होगा। आज हम समस्त प्रदेशवासी आपको प्रतिनिधि के रूप में पाकर गौरवान्वित हैं’

https://twitter.com/SachinPilot/status/1163395443897851908?ref_src=twsrc%5Etfw
उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह पिछली बार असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। लेकिन वहां कांग्रेस का बहुमत नहीं होने के कारण उन्हें राजस्थान लाया गया। मनमोहन सिंह की जीत के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस का राज्यसभा में खाता खुल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो