scriptकॉलेज शिक्षा विभाग में 51 योजनाओं पर रहेगा फोकस | Focus will be on 51 schemes in the college education department | Patrika News
जयपुर

कॉलेज शिक्षा विभाग में 51 योजनाओं पर रहेगा फोकस

27 जनवरी तक अधिकारी बनाकर देंगे प्रस्ताव, प्रगति की रिपोर्ट भी कॉलेज आयुक्त को देनी होगी, 22 सैल बनाई

जयपुरJan 25, 2020 / 11:01 am

MOHIT SHARMA

Focus will be on 51 schemes in the college education department
जयपुर। विद्यार्थी हित, संस्था विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता अभिवृदिध के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। विभाग इस बार 51 कार्यक्रमों पर विशेष नजर रखेगा। इसके लिए 22 अलग—अलग सैल बनाई गई हैं और हरेक सैल से लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी इन सैल में होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करेंगे।
कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि ये अधिकारी अपने—अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों के लिए 27 जनवरी तक प्रस्ताव बनाकर उन्हें देंगे। उसके बाद बैठक कर इन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये होंगी योजनाएं
रेस प्रोग्राम, आप प्रोग्राम, हैल्थ एण्ड मोरल वैल्यू, कलारंग, साहित्य संवाद कार्यक्रम के तहत प्लानिंग, ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग होगी। प्रतियोगिता दक्षता, इंग्लिश लर्निंग, विषयवार परीक्षा, कॉलेज क्वालिटी प्रोग्राम, टीचिंग अपडेट, बायोमैट्रिक उपस्थिति, रेग्यूलर रिव्यू मीटिंग्स, कॉलेज दर्पण कार्यक्रम, आरएसएलडीसी, शिक्षक दक्षता, जॉब फेयर, डोनेट के बुक, इंदिरा प्रियदर्शनी कार्यक्रम, स्मार्ट साइंस लैब, समर कैंप, क्लास देखो, मंथली टाइम टेबल, एडमिशन प्लानिंग, एक कॉलेज एक विशेषता, परिणाम आदि योजनाओं पर विशेष कार्य किया जाएगा।

Home / Jaipur / कॉलेज शिक्षा विभाग में 51 योजनाओं पर रहेगा फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो