scriptइन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में आएंगे गौतम अडानी, सरकार का दावा- 10 लाख करोड़ का होगा निवेश | Gautam Adani will come in Invest Rajasthan Summit 2022 | Patrika News
जयपुर

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में आएंगे गौतम अडानी, सरकार का दावा- 10 लाख करोड़ का होगा निवेश

समिट के तहत अब तक 4192 एमओयू हुए साइन, 40 फ़ीसदी से ज्यादा एमओयू धरातल पर उतरे, 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा के जेईसीसी में होगा आयोजन, देश विदेश से 4000 प्रतिभागी होंगे शामिल, गौतम अडानी, एलएन मित्तल, संजीव बजाज और सीके बिड़ला जैसे बड़े उद्योगपति भी होंगे शामिल

जयपुरOct 03, 2022 / 03:21 pm

firoz shaifi

Invest Rajasthan Summit 2022

Invest Rajasthan Summit 2022

जयपुर। राजधानी जयपुर में 7 और 8 अक्टूबर को सीतापुरा में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन्वेस्ट राजस्थान समिति के तहत 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4192 एमओयू- एलओआई साइन हो चुके हैं। समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब समिट से पहले ही एमओयू साइन हो चुके हैं और कुल एमओयू में से 40 फीसदी धरातल पर उतर चुके हैं।

देश विदेश से 4000 प्रतिभागी होंगे शामिल
सीएम गहलोत ने कहा कि इनवेस्ट राजस्थान समिट में देश-विदेश से 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं। इनमें गौतम अडानी, एलएन मित्तल, संजीव बजाज और सीके बिड़ला जैसे उद्योगपति राजस्थान समिट में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार करना और नए निवेश को आकर्षित करना है। इसके अलावा नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करना भी समिट का उद्देश्य है।

समिट में अलग-अलग कॉन्क्लेव भी होंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समिट के उद्घाटन के बाद 7 और 8 अक्टूबर को पांच अलग-अलग कॉन्क्लेव भी होंगे, जिनमें एनआरआर, फ्यूचरेडी सेक्टर, पर्यटन, एग्री बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित होंगे।

छोटे-छोटे उद्योगों पर भी होगी चर्चा
सीएम गहलोत ने कहा कि समिट में छोटे-छोटे उद्योगों पर भी चर्चा होगी, क्योंकि छोटे उद्योग जीडीपी बढ़ाने में सहायक होते हैं।

देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी
इन्वेस्ट समिट में एलएन मित्तल, गौतम अडानी, डॉ. अनीश शाह, आदित्य घोष, संजीव बजाज, संजीव पुरी, पुनीत चटवाल, सीके बिड़ला, प्रवीर सिन्हा, कमल बाली, अजय एस. श्रीराम,अशोक कजारिया, डॉ. अहमद अलबन्ना,सुरेश पाटनी जैसे उद्योगपति भी शामिल होंगे। इनमें डॉ. अहमद अलबन्ना भारत में यूएई की राजदूत हैं।

वीडियो देखेंः- CM गहलोत की मार्मिक अपील, बोले ‘हमें एक मौक़ा और दीजिए’

https://youtu.be/I41GGibI5us

Home / Jaipur / इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में आएंगे गौतम अडानी, सरकार का दावा- 10 लाख करोड़ का होगा निवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो