जयपुरPublished: Sep 30, 2022 11:15:28 am
santosh Trivedi
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का विधायकों द्वारा बहिष्कार सीएम अशोक गहलोत को भारी पड़ सकता है। गहलोत ने जयपुर के घटनाक्रम के लिए सोनिया गांधी से भले माफी मांग ली हो, लेकिन अब उनके सीएम पद पर भी तलवार लटक गई है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का विधायकों द्वारा बहिष्कार सीएम अशोक गहलोत को भारी पड़ सकता है। गहलोत ने जयपुर के घटनाक्रम के लिए सोनिया गांधी से भले माफी मांग ली हो, लेकिन अब उनके सीएम पद पर भी तलवार लटक गई है। गहलोत ने खुद कहा कि उनके सीएम रहने या नहीं रहने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया करेंगी। संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने साफ कर दिया कि अगले दो दिन में सीएम पर फैसला हो जाएगा।