scriptट्रेन में फ्री यात्रा काे लेकर आर्इ बड़ी खबर, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें | Good news for Retired railways Group D employee | Patrika News
जयपुर

ट्रेन में फ्री यात्रा काे लेकर आर्इ बड़ी खबर, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें

ट्रेन में फ्री यात्रा काे लेकर आर्इ बड़ी खबर, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

जयपुरJun 29, 2018 / 02:44 pm

santosh

Major delays in railways, errand trains on wrong track, a big tragedy

Major delays in railways, errand trains on wrong track, a big tragedy

जयपुर। रेलवे में ग्रुप डी की सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिक अब फ्री में यात्रा कर सकेंगे। रेलवे इन्हें दो सेट फ्री यात्रा पास देगा। रेलवे के इस निर्णय से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। एजीएस मुकेश माथुर एवं यूनियन के संयुक्त सचिव जतिन मेहंदीरत्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के साथ हुई स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में कई निर्णय लिए हैं।
बैठक में फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा और अध्यक्ष शिवगोपाल दास गुप्ता ने बोर्ड के समक्ष रेलवे के कर्मचारियों की समस्याएं रखी थीं। इनमें से कई बातों को बोर्ड ने मान लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में ट्रैकमैनों को नियमित पदोन्नति देने के लिए कैडर रीस्ट्रेक्चरिंग की मंजूरी देने के साथ ही अन्य कई निर्णय लिए गए हैं। रेलवे की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने से वंचित अपने कार्मिकों को भी मौका देगा। रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी साल में अब दो सेट मुफ्त पास मिलेंगे। यह दो सेट पास एक जनवरी 2016 या इसके बाद रिटायर कर्मचारियों को मिलेंगे।
12 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों की 1 जुलाई से अगस्त माह तक संचालन अवधि में विस्तार किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि 14 अगस्त तक कुछ रेलगाडिय़ों के 45 ट्रिप बढ़ाए गए हैं। इनमें गाड़ी संख्या 09721/09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 04805/04806 अलवर-खैरथल-अलवर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 09761/09762 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 04768/04767 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 04770/04769 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04773/04774 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04851/04852 मेड़ता-रतनगढ़-मेड़ता स्पेशल सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04853/04854 रतनगढ़-चुरू-रतनगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04802/04801 मकराना-परबतसर-मकराना स्पेशल सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04776/04775 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या 04778/04777 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या 04779/04780 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या 09601/09602 मावली-मारवाड़ जं-मावली स्पेशल शामिल हैं।

Home / Jaipur / ट्रेन में फ्री यात्रा काे लेकर आर्इ बड़ी खबर, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो