scriptगूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च , कई फीचर्स हैं लैस | Google Pixel 4 launched, many features are equipped | Patrika News
जयपुर

गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च , कई फीचर्स हैं लैस

गूगल ने किया पिक्सल 4 को लॉन्च

जयपुरOct 15, 2019 / 10:42 pm

Khusendra Tiwari

गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च , कई फीचर्स हैं लैस

गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च , कई फीचर्स हैं लैस

न्यूयॉर्क सिटी में हुआ लॉन्च
– मेड बाय गूगल इवेंट में दी जानकारी


जयपुर. गूगल अपनी हर चीज को लेकर चर्चा में रहता है। गूगल की मोस्ट अवेटेड अपडेट यह है कि गूगल ने अपने खास सीरीज गूगल पिक्सेल ४ को लॉन्च कर दिया है। इसका लॉन्च अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में भारतीय समयनासुर शाम 7.30 बजे हुआ। खास बात यह है कि गूगल की ओर से यह लॉन्च मेड बाय गूगल इवेंट के तहत होंगे, जिसमें गूगल के इस बेहतरीन फोन के बारे में काफी कुछ पता चलने के अलावा अन्य प्रोडेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि गूगल के पिक्सल ४ को लेकर लगातार सुर्खियां बनी रही थी, यहीं वजह थी कि इससे पहले भी गूगल पिक्सेल सीरीज़ 4 फोन के बारे में काफी कुछ लीक हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में अपडेटेड और सुपर फाास्ट गूगल असिस्टेंटए एडवॉन्सड कैमरा फीचरण् मोशन सेंस जेस्चर होगा। गूगल ने इवेंट में यह भी जानकारी दी है कि आगामी समय में अपने प्रोड़ेक्ट्स और इंनोवेशन के लिए गूगल 15 करोड़ डॉलर खर्च करेगा। गूगल ने पिक्सेल बुक गो में बैटरी लाइफ का काफी ध्यान रखा है, इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटों की होगी, इसका की बोर्ड काफी नए तरह का होगा। गूगल से मिली जानकारी के अनुसार इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 23 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसके स्पीकर में मशीन लर्निंग चिप होगा जो कि कमांड को ज्यादा अच्छे तरीके से समझ सकेगा। इसके अलावा इसमें मोशन सेंस फीचर भी मिलेगा। इसमें नया जेस्टर कंट्रोल भी होगा, गेमिंग और डिजिटल ध्यान रखने के लिए एडिशनल फीचर भी होगा। इस डिवाइस पर गूगल असिस्टेंट भी चला सकते हैं, गूगल का कहना है कि इस पर सारा का सारा डेटा सिक्योर होगा। इसके लिए डिवाइस में टाइटन एम चिप लगाई गई है , जो कि सारे डेटा को सिक्योर रखेगी। इसका डिस्प्ले काफी बेहतरीन होगा, इसमें 90 हट्र्ज़ का रिफ्रेश रेट होगा, जो कि किसी पिक्सेल फोन में पहली बार देखने को मिलेगा। इसमें एंड्रॉयड 10 का इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 57 हज़ार रुपये होगी। खास बात यह भी है कि गूगल ने अपने पिक्सल के लिए स्नेपड्रेगन के साथ भी करार किया है, जो फोन की सर्विस को बेहतर से बेहतरीन बनाएगा।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट

Home / Jaipur / गूगल पिक्सल 4 हुआ लॉन्च , कई फीचर्स हैं लैस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो