पहली बार सरकारी अस्पतालों के जनरल बेड पर 1800 और आईसीयू पर 6 हजार रुपए चार्ज
जयपुरPublished: May 12, 2023 12:30:26 pm
- प्रीमियम का करीब 40 प्रतिशत भुगतान सरकारी को
- चिरंजीवी बीमा ने सरकारी अस्पतालों की मेडिकल रीलिफ सोसायटियों को बनाया अमीर
बीमा प्रीमियम से निजी की तरह "मेवा", फिर भी सरकारी ही सेवा


,
विकास जैन
जयपुर। यदि आप सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने जा रहे हैं और यहां आपसे चिरंजीवी बीमा (rajasthan chiranjivi insurence) मांगा जाता है तो आप नि:शुल्क नहीं, बल्कि निजी अस्पताल की तरह ही भुगतान करने जा रहे हैं। सुविधाएं और इलाज की वेटिंग यहां भले ही अभी भी सरकारी की तरह हो, लेकिन पहली बार राज्य के सरकारी अस्पतालों को सामान्य बेड के बदले बीमा कंपनी से 1800 रुपए प्रतिदिन का भुगतान मिल रहा है। आईसीयू बेड पर यह 6 हजार रुपए प्रतिदिन तक है। जबकि कुछ वर्ष पहले तक प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमानसिंह अस्पताल में आईसीयू के प्रतिदिन 200 रुपए और जनरल बेड नि:शुल्क थे।