scriptशराबबंदी पर ठोस रणनीति बनाए सरकार, अनशन की चेतावनी | Government should make concrete strategy on liquor ban | Patrika News
जयपुर

शराबबंदी पर ठोस रणनीति बनाए सरकार, अनशन की चेतावनी

प्रदेश में शराबबंदी नहीं किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का शराबबंदी आंदोलन संगठन ने विरोध जताया है।

जयपुरAug 25, 2021 / 04:07 pm

Kamlesh Sharma

Government should make concrete strategy on liquor ban

प्रदेश में शराबबंदी नहीं किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का शराबबंदी आंदोलन संगठन ने विरोध जताया है।

जयपुर। प्रदेश में शराबबंदी नहीं किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का शराबबंदी आंदोलन संगठन ने विरोध जताया है। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि सरकार के इस फैसले से शराबबंदी समर्थकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने राज्य सरकार से जल्द ही शराबबंदी पर ठोस रणनीति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा की प्रदेश में नशे के कारण दुष्कर्म व अपराध कई गुणा बढ़ गए हैं। नशे के आदि व्यक्ति की पत्नी को घर-घर जाकर काम करना पड़ रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है, इन महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं के बाद भी सरकार को राजस्व की चिंता है। वहीं ऐसा न होने पर शराबबंदी आंदोलन के लिए प्राण गंवाने वाले हुतात्मा गुरूशरण छाबड़ा के बलिदान दिवस (3 नवंबर) से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।

Home / Jaipur / शराबबंदी पर ठोस रणनीति बनाए सरकार, अनशन की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो