scriptDiwali 2017: दिवाली पर भी जनता काे झटका, 1000 रुपए के पटाखे इस बार मिलेंगे 1200 में | GST Impact: Crackers cost High than last year trader fears huge loss | Patrika News
जयपुर

Diwali 2017: दिवाली पर भी जनता काे झटका, 1000 रुपए के पटाखे इस बार मिलेंगे 1200 में

Diwali 2017: आतिशबाजी का बाजार जीएसटी का शिकार हो गया है। इस बार बाजार में आए आतिशबाजी के आयटम 20 फीसदी तक महंगे हैं।

जयपुरOct 06, 2017 / 09:32 am

santosh

visarjan

crackers purchase of foreign not be done

जयपुर। Diwali 2017: आतिशबाजी का बाजार GST का शिकार हो गया है। जीएसटी के कारण इस बार बाजार में आए आतिशबाजी के आयटम 20 फीसदी तक महंगे हैं। एेसे में अतिशबाजी के शौकीनों की जेब पर भार बढ़ गया है, वहीं व्यापारी भी बाजार में महंगाई के कारण ग्राहकी नहीं होने से परेशान नजर आ रहे हैं।
जीएसटी से पहले 14.5 फीसदी टैक्स था, जो अब 28 फीसदी
दिवाली पर आतिशबाजी के लिए बाजार सज चुका है। आतिशबाजी पर जीएसटी से पहले 14.5 फीसदी टैक्स था, जो अब 28 फीसदी हो चुका है। बाजार में खरीदारों की कमी है, बिक्री भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली के आस-पास बिक्री बढ़ेगी।
दिल्ली में बैन, यहां भी डर
सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली समेत एनसीआर में आतिशबाजी बैन के आदेश के बाद जयपुर के कारोबारियों में भी डर है। उसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने आयटमों में कटौती कर दी है। रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी। इसके अलावा पर्यावरण को बचाने की मुहिम से भी आतिशबाजी के बाजार को झटका लग रहा है। व्यापारियों का कहना है ‘से नो क्रेक र्स’ के तहत तमाम स्कूलों में अभियान चलाए जा रहे हैं। इससे भी बाजार प्रभावित हो रहा है।
लोगों ने शादियों में आतिशबाजी के बजट में कर दी कटौती
भले ही अभी शादियों का सीजन दूर है, लेकिन बुकिंग शुरू हो चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि बुकिंग तो पहले जैसी ही हो रही है, लेकिन लोगों ने शादियों में आतिशबाजी के बजट में कटौती कर दी है। अब यह पहले की तुलना में 60 से 70 फीसदी ही रह गया है। ऐसे में उन व्यापारियों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है जो पूरे साल आतिशबाजी का काम करते हैं।
—-जीएसटी से कारोबार प्रभावित हुआ है। थोक के कारोबार की बात करें तो उसमें पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी तक कमी आई है। अभी दिवाली की बिक्री का इंतजार है। सभी कारोबारी अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
सुरेश कुमार हासानी, अध्यक्ष, जयपुर फायर वर्क्स डीलर समिति

Home / Jaipur / Diwali 2017: दिवाली पर भी जनता काे झटका, 1000 रुपए के पटाखे इस बार मिलेंगे 1200 में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो