scriptगुर्जर आंदोलन: इन ट्रेनों में किया डायवर्ट, सफर करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर | gurjar aandolan 2019 trains schedule on monday | Patrika News
जयपुर

गुर्जर आंदोलन: इन ट्रेनों में किया डायवर्ट, सफर करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

गुर्जर आंदोलन के चलते सोमवार को भी रेल यातायात पर भारी असर पड़ा।

जयपुरFeb 11, 2019 / 06:48 pm

Kamlesh Sharma

gurjar aandolan 2019
जयपुर। गुर्जर आंदोलन के चलते सोमवार को भी रेल यातायात पर भारी असर पड़ा। रेलवे प्रशासन के अनुसार आंदोलन के कारण 3 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। दो ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द की गई हैं। वहीं गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन से हर रोज 6 हजार यात्री सफर करते हैं। इनमें आरक्षण और गैर आरक्षण वाले यात्री शामिल हैं। इनसे रेलवे को हर रोज 5 लाख रुपए की आमदनी होती है।
अब 8 फरवरी से रेल मार्ग बंद होने से ट्रेनें संचालित नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में रेलवे को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। टिकट बुकिंग से जुड़े विजय कुमार वर्मा का कहना है कि 8 फरवरी को मार्ग बंद होने के बाद से ट्रेनें नहीं चली हैं। ऐसे में टिकट के लिए भी यात्री नहीं पहुंचा है। इसके चलते रेलवे को हर रोज काफी नुकसान हो रहा है।
मार्ग परिवर्तन
– ट्रेन संख्या 12964 उदयपुर सिटी निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित
– ट्रेन संख्या 12963 निजामुद्दीन उदयपुर सिटी वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-अजमेर-चंदेरिया संचालित

– ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल वाया देहली-रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर संचालित
– ट्रेन संख्या 19024 फिरोजपुर कैंट: मुंबई सेंट्रल वाया रोहतक-रेवाड़ी-फुलेरा-अजमेर-चंदेरिया-रतलाम संचालित
ट्रेनें रद्द
– ट्रेन संख्या 19573 ओंखा-जयपुर
– ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओंखा

ट्रेनें आंशिक रद्द
– ट्रेन संख्या 59805 जयपुर-बयाना सवाईमाधोपुर व बयाना के बीच आंशिक रद्द
– ट्रेन संख्या 59806 बयाना-जयपुर बयाना और सवाईमाधोपुर के बीच आंशिक रद्द
बढ़ी कैंसिल कराने वालों की तादाद
ट्रैक जाम होने के बाद यात्रा के लिए आरक्षण करा चुके लोग अब धड़ाधड़ रिजर्वेशन रद्द करा रहे हैं। शादियों के सीजन में 10 फरवरी को करीब ढाई सौ पैसेंजर ने टिकट कैंसिल कराए। रेलवे ने इन्हें 56 हजार 220 रुपए की राशि लौटाई है। हर दिन आरक्षण की टिकट कैंसिल कराने वालों की तादाद में इजाफा हो रहा है।

Home / Jaipur / गुर्जर आंदोलन: इन ट्रेनों में किया डायवर्ट, सफर करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो