scriptगुर्जर आंदोलन: रेलवे ने 17 पैसेंजर ट्रेन और 25 मालगाडिय़ों का रूट बदला, जयपुर होकर गुजरेगी | gurjar aandolan: Railways changed route of 17 Passenger 25 Goods train | Patrika News
जयपुर

गुर्जर आंदोलन: रेलवे ने 17 पैसेंजर ट्रेन और 25 मालगाडिय़ों का रूट बदला, जयपुर होकर गुजरेगी

गुर्जर आंदोलन (Gurjar Aandolan) के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

जयपुरNov 02, 2020 / 07:11 pm

Kamlesh Sharma

gurjar aandolan: Railways changed route of 17 Passenger 25 Goods train

गुर्जर आंदोलन (Gurjar Aandolan) के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

जयपुर। गुर्जर आंदोलन (Gurjar Aandolan) के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने 17 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार उक्त ट्रेनें रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर- अजमेर-भरतपुर होते हुए संचालित होगी। इनके अलावा 25 मालगाडिय़ों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। डायवर्जन से यात्रियों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्हें यात्रा करने में भी अतिरिक्त समय लग रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी इंजन बदलने समेत कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी
-गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ जंक्शन -बांद्रा टर्मिनस वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर।

गाड़ी संख्या 02402 देहरादून- कोटा वाया रेवाड़ी-जयपुर- सवाई माधोपुर।

-गाड़ी संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई- भरतपुर-आगरा फोर्ट।
-गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर वाया सवाई माधोपुर-जयपुर- बांदीकुई-भरतपुर-आगरा फोर्ट।

-गाड़ी संख्या 02401 कोटा-देहरादून वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी।

– गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी वाया रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया।

-गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी- हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली।
-गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी।

-गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली- इंदौर वाया रेवाड़ी- जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा।

-गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस वाया भरतपुर-.बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर।

-गाड़ी संख्या 02402 देहरादून-कोटा वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर।
-गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम वाया भरतपुर-जयपुर-सवाइमाधोपुर।

-गाड़ी संख्या 02918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद वाया रेवाड़ी- जयपुर-सवाईमाधोपुर।

गाड़ी संख्या 02917 अहमदाबाद- हजरत निजामुद्दीन वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी।

-गाड़ी संख्या 02947 अहमदाबाद-पटना वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-भरतपुर-आगराफोर्ट

-गाड़ी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस- मुजफ्फरपुर वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-भरतपुर-आगरा फोर्ट।
-गाड़ी संख्या 02401 कोटा-देहरादून वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी।

Home / Jaipur / गुर्जर आंदोलन: रेलवे ने 17 पैसेंजर ट्रेन और 25 मालगाडिय़ों का रूट बदला, जयपुर होकर गुजरेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो