scriptHappy Women’s Day 2019: राजस्थान की इन तीन बेटियों पर हिन्दुस्तान को गर्व और इंडियन एयरफोर्स को नाज | Happy Women's Day- First Female Fighter Pilots of Indian Air Force | Patrika News
जयपुर

Happy Women’s Day 2019: राजस्थान की इन तीन बेटियों पर हिन्दुस्तान को गर्व और इंडियन एयरफोर्स को नाज

राजस्थान की शेखावाटी अंचल की महिला फाइटर पायलटों की साहस की कहानी बताते हैं। शेखावाटी की इन तीनों बेटियों पर हिन्दुस्तान को गर्व और इंडियन एयरफोर्स को नाज है।

जयपुरMar 07, 2019 / 03:26 pm

Kamlesh Sharma

 First Female Fighter Pilot
जयपुर। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2019) मनाया जाता है। भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में महिलाओं के प्रति सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
इस कड़ी में राजस्थान की शेखावाटी अंचल की महिला फाइटर पायलटों की साहस की कहानी बताते हैं। शेखावाटी की इन तीनों बेटियों पर हिन्दुस्तान को गर्व और इंडियन एयरफोर्स को नाज है। मोहना सिंह, प्रतिभा पूनिया और प्रिया शर्मा तीनों ने ही बेहद छोटे से गांव से बड़ी उड़ान भरी।

फाइटर पायलट प्रिया शर्मा (Priya Sharma Fighter Pilot)
-भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली प्रिया शर्मा झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके के गांव घूमनसर कलां की रहने वाली हैं।

-हैदराबाद में दो साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को प्रिया शर्मा वायुसेना में फाइटर पायलट बनी हैं।
-प्रिया शर्मा ने एमएनआइटी जयपुर से बीटेक किया और बीटेक करते ही एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनने का आवेदन कर दिया।

-प्रिया के पिता मनोज कुमार भी एयरफोर्स में स्कवाड्रन लीडर हैं और फिलहाल बीकानेर में कार्यरत हैं।
-प्रिया का भाई अंशुल एम्स जोधपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वहीं दादा मदनलाल प्रयोगशाला सीरी(पिलानी) में सर्विस करते थे।


फाइटर पायलट प्रतिभा पूनिया (Pratibha Poonia Indian Air Force)
-भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट प्रतिभा पूनिया चूरू जिले के सादुलपर इलाके के गांव नरवासी रामबास की रहने वाली हैं।
– प्रतिभा ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरी की थी। राजकीय महाविद्यालय बीकानेर से बीटेक किया।
-इसके बाद देहरादून में हुई परीक्षा में उसका भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ।

-इसके बाद हैदराबाद के डूंडीगल एयर बैस में आयोजित पासिंग आउट परेड में 105 कैडेट्स की कमिशनिंग हुई।
-दिसम्बर 2017 में भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट बनने वाली प्रतिभा पूनिया राजस्थान की दूसरी बेटी है। इससे पहले मोहना सिंह बनीं।

-खास बात यह है कि प्रतिभा पूनिया ने फाइटर पायलट बनने के लिए सात बार परीक्षा दी थी, जिसमें छह बार असफल रही थीं।
-असफलता से निराश होने की बजाय प्रतिभा पूनिया ने अपना ख्वाब नहीं टूटने दिया और सातवीं बार में सफल हो गई।

फाइटर पायलट मोहना सिंह (Mohana Singh Fighter Pilot)
-मोहना सिंह झुंझुनूं जिले के गांव पापड़ा की रहने वाली हैं।
-मोहना सिंह के पिता प्रताप सिंह भी वायुसेना में हैं। मां मंजू देवी रिटायर्ड शिक्षिका है।
-मोहना सिंह ने 18 जून 2016 को भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया था।

-मध्यप्रदेश की अवनी चतुर्वेदी व बिहार की भावना कांठ, राजस्थान की मोहना सिंह एक साथ महिला फाइटर पायलट बनी थी।
-ये तीनों ही देश की पहली महिला फायटर पायलट हैं।
-मोहना सिंह के दादाजी ने भी एयर फोर्स में सेवा दी थी। अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मोहना सिंह ने पायलट बनने का इरादा किया।

Home / Jaipur / Happy Women’s Day 2019: राजस्थान की इन तीन बेटियों पर हिन्दुस्तान को गर्व और इंडियन एयरफोर्स को नाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो