scriptHDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखाएं | HDFC Bank has 7 new branches in the state | Patrika News
जयपुर

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखाएं

एचडीएफसी बैंक ( hdfc bank ) ने राजस्थान में सात नई शाखाओं की शुरुआत की। ये शाखाएं गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं जोधपुर जिले में स्थित है। इन 7 शाखाओं के साथ एचडीएफसी बैंक की अब राज्य में 230 शाखायें हो गई है। इसी के साथ बैंक की राज्य के प्रत्येक जिले में करीब-करीब 7 शाखायें हो गई है। इन सेवाओं में आधारभूत सेवाऐं जैसे सेविंग्स अकाउन्ट ( Savings Account ), फिक्सड डिपोजिट ( Fixed Deposit ), करन्ट अकाउन्ट ( Current Account ) म्यूचुअल फंड्स, लॉकर्स, एनआरआई सर्विसेस, क्रेडिट एण्ड डेबिट काडर््स, एटीएम एवं नेट

जयपुरJun 22, 2021 / 12:35 pm

Narendra Singh Solanki

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखाएं

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखाएं

जयपुर। एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में सात नई शाखाओं की शुरुआत की। ये शाखाएं गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं जोधपुर जिले में स्थित है। इन 7 शाखाओं के साथ एचडीएफसी बैंक की अब राज्य में 230 शाखायें हो गई है। इसी के साथ बैंक की राज्य के प्रत्येक जिले में करीब-करीब 7 शाखायें हो गई है। राजस्थान में स्थापित 7 नई शाखाओं में जोधपुर में 4, हनुमानगढ में 2 एवं गंगानगर जिले में एक शामिल है। एमएलए बलवान पूनियां एवं अमित चाचान ने हनुमानगढ़ स्थित भादरा एवं नोहर स्थित नई शाखाओं का उद्घाटन किया। इन क्षेत्रों के लोग विश्वस्तरीय उत्पादों की वृहद शृंखला एवं एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इन सेवाओं में आधारभूत सेवाऐं जैसे सेविंग्स अकाउन्ट, फिक्सड डिपोजिट, करन्ट अकाउन्ट म्यूचुअल फंड्स, लॉकर्स, एनआरआई सर्विसेस, डी-मैट, इंटरनेशनल क्रेडिट एण्ड डेबिट काडर््स, एटीएम एवं नेट बैंकिंग इत्यादि शामिल है।
बैंक ने कहा कि हम हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय वित्तीय उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतीक शर्मा, ब्रांच बैंकिंग हैड सेंट्रल इंडिया, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ग्राहकों एवं तकनीकी पर हमारे लक्ष्य के साथ, जो कि हमें तीव्र गति से डिलीवरी के साथ एनीव्हेयर एवं एनीटाइम बैंकिंग के लिए प्रेरित के जरिये यहां हमारी उपस्थिति से इस क्षेत्रों को अनेकों लाभ हासिल होंगे। साथ ही इनके बेहतर यापन एवं समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। राष्ट्रीयस्तर पर एचडीएफसी बैंक की 50 प्रतिशत शाखायें अर्धशहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित है एवं विकास के साथ सहयोग बढ़ाने के उद्देष्य से निरन्तर अपनी पहुंच को बढ़ा रहा है।

Home / Jaipur / HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो