scriptबच्चों को भूखा रखकर 19 घंटे लेते थे काम | He used to work for 19 hours keeping the children hungry | Patrika News
जयपुर

बच्चों को भूखा रखकर 19 घंटे लेते थे काम

काम के बदले में मिलते थे खाने में चावल

जयपुरJun 10, 2021 / 05:23 pm

Lalit Tiwari

बच्चों को भूखा रखकर 19 घंटे लेते थे काम

बच्चों को भूखा रखकर 19 घंटे लेते थे काम

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने चूड़ी कारखाने से जिन 9 बच्चों को छुड़वाया था, उनसे 19 घंटे तक काम लिया जाता था। बच्चों की हालत इतनी खराब थी कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कई बच्चों के आंखों में आंसू आ गए। आलम यह था कि लगातार काम करने से बच्चों का स्वास्थय भी खराब होता जा रहा था। बच्चों को खाने के एवज में सुबह शाम चावल दिए जाते थे। बच्चों को ना तो नाश्ता दिया जाता था और ना ही उन्हें स्वादिष्ट खाना दिया जाता था। रात दिन उनसे चूड़ी बनाने का काम करवाया जाता था।
दो हजार रुपए में लाए थे बिहार से-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बच्चों को बिहार से लाते थे। बच्चों को बिहार लाने के एवज में इनके माता पिता को दो से ढाई हजार रुपए तक दिए जाते थे। गरीबी अधिक होने की वजह से माता पिता बच्चों को जयपुर में भेजते थे। आरोपी उनके माता पिता को अच्छा खाना खिलाने और काम सिखाने का लालच देकर लाते थे। थानाप्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया हैं। गौरतलब है कि चाईल्ड लाइन की समन्वयक सुमन सिंह, विशाल सिंह समरस भारत सेवा स्थान टीम की सूचना पर पुलिस ने संजय नगर भट्टा बस्ती में दबिश देकर चूड़ी कारखाने से 9 बच्चों को मुक्त करवाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सद्दाम खां (28) पुत्र जसीम, मोहम्मद कादिर खां (24) पुत्र चिराग खां गांव सायडी खिजरसराय गया बिहार हाल संजय नगर भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो