scriptराजस्थान बजट 2017-18: जानें चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर की गई घोषणाओं के बारे में… | health highlights of rajasthan budget big announcements 2017-18 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बजट 2017-18: जानें चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर की गई घोषणाओं के बारे में…

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत राज्य की 67 फीसदी आबादी का तीन लाख रुपए तक की नि:शुल्क उपचार की बात कही गई थी। तो…

जयपुरFeb 06, 2018 / 07:19 pm

पुनीत कुमार

rajasthan budget 2017-18
जयपुर। पिछले साल राज्य सरकार ने चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की थी। जिसमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से लेकर कई अस्पतालों और प्रदेश स्वाथ्य केंद्रों में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने लक्ष्य रखे गए थे। आइए जानते हैं साल 2017-18 में सरकार की घोषणा के बारे में…
प्रदेश की सीएम ने बजट भाषण में चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर कई घोषणाएं की थी। जिसमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत राज्य की 67 फीसदी आबादी का तीन लाख रुपए तक की नि:शुल्क उपचार की बात कही गई थी तो वहीं इस योजना के तहत राज्य के 494 राजकीय और 933 प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ने को लेकर निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान:

पद्मावत के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ पर फिर बोली बीजेपी- इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई घोषणाएं-

50 चिकित्सा संस्थानों में 50 डेंटल चेयर वीथ एक्सरे मशीन लगाने की बात कही गई। जिस पर 2 करोड़ 50 रुपए का खर्च निर्धारित किया गया था।
धौलपुर में नवीन चिकित्सालय भवन और क्वाटर्स का निर्माण। जिसके लिए 100 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित खर्च रखी गई थी।

– राज्य में आमजन की मांग और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं विस्तार को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017-18 में इन चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत किए जाने की बात कही गई थी…
उप-स्वास्थ्य केंद्र, केंद्र कुंडेल पंचायत समिति सिवाना जिला-बाड़मेर को प्राथमिक स्वाास्थ्य केंद्र में।

उप-स्वास्थ्य केंद्र, नोगांवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबारिकपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनाऊ- बाड़मेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छतरगढ़-बीकानेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कालू गांव-लूणकरणसर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांधीबड़ी भादरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में।

सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र, झालरापाटन-झालावाड़ को सेटेलाइट अस्पताल में।
यह भी पढ़ें

गांव में आसमान से गिरी बड़ी फुटबाॅल जैसी

चीज , लाेग बोले- कहीं एलियन ताे नहीं आ रहे?

इन चिकित्सा संस्थानों की बेडों में बढ़ोतरी की घोषणा-

– एमजी चिकित्सालय बांसवाड़ा को 300 से 35

– जिला चिकित्सालय, हनुमानगढ़ को 150 से 200

-राजकीय चिकित्सालय, कुचामन सिटी-नागौर को 100 से 150
-सेटेलाइट चिकित्सालय शाहपुर-भीलवाड़ा को 50 से 75

– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रावतसर-हनुमानगढ़ को 50 से 75

– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिड़ावा-झुंझुनूं को 30 से 50

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तारानगर-चूरु को 30 से 50

Home / Jaipur / राजस्थान बजट 2017-18: जानें चिकित्सा और स्वास्थ्य को लेकर की गई घोषणाओं के बारे में…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो