जयपुर

सेहत सुधारों सरकार…सुधार की जगी थी उम्मीद, सरकार ने फेर लिया मुंह

सरकारी चिकित्सक नहीं होने से पेंशनर्स एवं कर्मचारी परेशान है। वहीं मारपीट, घायल और मृत्यु के मामलों में पुलिस को करनी पड़ती है परेड।

जयपुरSep 24, 2017 / 11:35 pm

vinod sharma

मनोहरपुर (जयपुर)। यहां संचालित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निजी हाथों में देने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होगा, लेकिन पीपीपी मोड पर निम्स प्रबंधन को सौंपने के बाद सरकार ने ही मुंह फेर लिया। करीब सवा साल से सरकारी चिकित्सक नहीं होने से पेंशनर्स को दवा लिखवाने एवं सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल अवकाश के लिए शाहपुरा या चंदवाजी जाना पड़ता है।
यह भी पढे: सेहत सुधारो सरकार …बस्सी विधायक गांव चिकित्सा सुविधा का मोहताज


वहीं मनोहरपुर कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे सड़क दुर्घटना व झगड़े में घायलों की एमएलसी रिपोर्ट बनवाने के लिए भी पुलिस को परेड करनी पड़ती है। कई बार तो घायल को समय पर उपचार नहीं मिलने पर जान पर बन आती है। क्योंकि झगड़े एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार पुलिस आने के बाद ही शुरू किया जाता है।
यह भी पढे: जयपुर के शाहपुरा में अब नहीं सोएगा कोई भूखा, आमजन ने खोला एक बैंक…


वहीं पेंशनर्स एवं सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार भी सरकारी चिकित्सक को ही है। गौरतलब है कि सरकार ने १ अगस्त 2015 को मनोहरपुर सीएचसी को निम्स प्रबंधन को सुपु़र्द की थी। उस समय यहां डॉ. सतीश कुमार चौधरी कार्यरत थे, लेकिन उनका पीजी में चयन हो जाने से मई 2016 के बाद से पद रिक्त चल रहा है।
यह भी पढे: sharadiya navratri 2017 in hindi : कैसे…चारों ओर फैली चांदी नमक में बदली

 

हमारे चिकित्सक एमएलसी रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकृत नहीं हैं। सरकारी चिकित्सक ही एमएलसी रिपोर्ट बना सकते हैं। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
—मुकेश शुक्ला, प्रभारी निम्स प्रबंधन, राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय
 

यह भी पढे: हैरिटेज विलेज में नहीं पहुंचा स्वच्छ भारत मिशन अभियान !

चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।
—डॉ. विनोद योगी,
बीसीएमएचओ, शाहपुरा

Home / Jaipur / सेहत सुधारों सरकार…सुधार की जगी थी उम्मीद, सरकार ने फेर लिया मुंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.