scriptमिलिट्री अब घर में… वॉर नहीं यह है डेकोर | Home Decoration on Military Themes | Patrika News
जयपुर

मिलिट्री अब घर में… वॉर नहीं यह है डेकोर

मिलिट्री थीम अब होम डेकोर में भी दिखाई दे रही है

जयपुरApr 12, 2018 / 05:24 pm

Aryan Sharma

Jaipur

वॉल क्रिएशन

मिलिट्री थीम का वॉल क्रिएशन में वॉल पर न सिर्फ म्यूरल्स बनाए जा रहे हैं, बल्कि डैकल्स का भी यूज बढ़ गया है। खासकर किड्स रूम के लिए भी लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। किड्स रूम में मिलिट्री बैग, बॉटल्स और हेलमेट शामिल हैं। ऑनलाइन मार्केट में इनकी अच्छी-खासी डिमांड है।
इतना ही नहीं, घर में मिलिट्री टैंक और तोप भी सजाई जा रही है, जिससे घर की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं।

दीवार पर रस्सी से झूलता सैनिक, फर्नीचर पर रखी छोटी-सी तोप, कॉर्नर में सजा ब्रास का हेलमेट एवं सिपाही की ड्रेस और गार्डन एरिया में रस्सी से सजे पेड़। यहां हम किसी वॉर एरिया की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि घर की सजावट की बात कर रहे हैं। दरअसल, अब होम डेकोर में मिलिट्री थीम का एक्सपेरिमेंट हो रहा है। ये एक्सपेरिमेंट अब जयपुर में भी देखे जा रहे हैं।

जया शर्मा/ जयपुर. होम डेकोर को लेकर लगातार इनोवेशंस देखे जा रहे हैं, खासकर नई-नई थीम्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। कुछ एेसा ही एक्सपेरिमेंट होम डेकोर में मिलिट्री थीम को लेकर भी हुआ है। मार्केट में एेसे कई होम डेकोर आइट्म्स देखने में आ रहे हैं, जिनमें मिलिट्री की झलक देखी जा सकती है। इस थीम से न सिर्फ वॉल को प्रिंट किया जा रहा है, बल्कि तोप, टैंकर और बुलट जैसे आइटम्स को भी शामिल किया जा रहा है। इस तरह का क्रिएशन घर को बेहद अट्रैक्टिव भी बनाता है। घर को मिलिट्री लुक देने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स को खास पसंद किया जा रहा है।
जयपुराइट्स भी अपने घर को मिलिट्री थीम पर डेकोरेट करने में इंटरेस्ट ले रहे हैं और अपने आशियाने को दूसरों से अलग बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके घर आने वाले मेहमान बस उनके घर को निहारते रहें और तारीफ के कसीदे गढते रहें।
वॉल क्रिएशन

मिलिट्री थीम का वॉल क्रिएशन में वॉल पर न सिर्फ म्यूरल्स बनाए जा रहे हैं, बल्कि डैकल्स का भी यूज बढ़ गया है। खासकर किड्स रूम के लिए भी लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। किड्स रूम में मिलिट्री बैग, बॉटल्स और हेलमेट शामिल हैं। ऑनलाइन मार्केट में इनकी अच्छी-खासी डिमांड है।
इतना ही नहीं, घर में मिलिट्री टैंक और तोप भी सजाई जा रही है, जिससे घर की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं।
Jaipur

Home / Jaipur / मिलिट्री अब घर में… वॉर नहीं यह है डेकोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो