9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhavi Raje Scindia Funeral : दुनिया के 3 बड़े राजघराने ग्वालियर में, 3 मुख्यमंत्री और 20 हजार लोगों ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया को दी अंतिम विदाई

rajmata madhavi raje scindia funeral : माधवी राजे सिंधिया का ग्वालियर की सिंधिया छतरी पर शाम को अंतिम संस्कार होगा। सुबह 10:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट उनका पार्थिव देह आएगा, जो सुबह 11.30 बजे रानी महल पहुंचेगा। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे। दोपहर 3.30 बजे महल से अंतिम यात्रा शुरू होगी। शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर अंतिम संस्कार होगा।

2 min read
Google source verification
rajmata

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) की मां और राजमाता माधवी राजे सिंधिया ( rajmata madhavi raje scindia ) का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 75 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया बीते दो महीनों से काफी बीमार थीं। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। बताया जा रहा है कि उन्होंने ( madhavi raje scindia ) बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे अंतिम सांस ली। इसी प्रकार सिंधिया परिवार की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, आज राजमाता ( Madhavi Raje Scindia Funeral ) शाही रीति रिवाज के साथ पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी। ग्वालियर में स्थित सिंधिया छतरी पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सिंधिया परिवार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, माधवी राजे सिंधिया का आज ग्वालियर की सिंधिया छतरी पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह 10:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट राजमाता की पार्थिव देह लाया जाएगा, जो सुबह 11.30 बजे रानी महल पहुंचेगा। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे। दोपहर 3.30 बजे महल से अंतिम यात्रा शुरू होगी। शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia : ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन पर देशभर में शोक की लहर, देशभर के दिग्गजों ने जताया दुख

3 राज्यों के सीएम समेत कई राजपरिवार को लोग होंगे शामिल

राजमाता के अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के सीएम और कई राज परिवार शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतिम संस्कार में मौजूद होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके साथ साथ नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा धौलपुर के राजपरिवार भी राजमाता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि छतरी पर अंतिम संस्कार में 20 हज़ार लोगों के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है।