scriptप्रदेश की राजनीति में भूचाल, सीएम के ट्वीट पर राठौड़ ने किया पलटवार | horse trading rajyasabha elections rajendra rathore ashok gehlot Sog | Patrika News
जयपुर

प्रदेश की राजनीति में भूचाल, सीएम के ट्वीट पर राठौड़ ने किया पलटवार

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान की सियासत गर्माई हुई है। कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है। कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक दिल्ली के एक होटल में ठहरे हुए हैं तो मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों और विधायकों की मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई। इन सबके बीच भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया और इसे मुख्यमंत्री की हताशा बताया।

जयपुरJul 12, 2020 / 05:30 pm

Umesh Sharma

प्रदेश की राजनीति में भूचाल, सीएम के ट्वीट पर राठौड़ ने किया पलटवार

प्रदेश की राजनीति में भूचाल, सीएम के ट्वीट पर राठौड़ ने किया पलटवार

जयपुर।

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान की सियासत गर्माई हुई है। कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है। कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक दिल्ली के एक होटल में ठहरे हुए हैं तो मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों और विधायकों की मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई। इन सबके बीच भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया और इसे मुख्यमंत्री की हताशा बताया।
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जो लिखा उससे सिद्ध होता है कि मुख्यमंत्री अपनी ही जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल करते हुए खुद को नोटिस देने के बहाने से उपमुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों-विधायकों को अपमानित करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। देश के इतिहास में यह पहली घटना है कि जब किसी मुख्यमंत्री को उसके ही अधीनस्थ पुलिस विभाग द्वारा नोटिस दिया गया हो। राठौड़ ने आरोप लगाया कि गहलोत के इशारे पर दो गुमनाम भाजपा मतदाताओं की आपसी बातचीत को विधायकों की खरीद-फरोख्त व सरकार को गिराने की साजिश बताते हुए गिरफ्तार किया। यह निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का नया अध्याय लिख रहे हैं।
अंतर्विरोध की वजह से असुरक्षित

राठौड़ ने कहा कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार अपने ही मंत्रिमंडल व विधायकों में अंतर्विरोध की वजह से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। भाजपा पर अनर्गल व मनगढ़ंत आरोप लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी नाकामी को छिपाने का असफल प्रयास कर रही है। जबकि हकीकत यह है उनका खुद का घर ही सुरक्षित नहीं है। भाजपा कभी सरकार बनाने व गिराने के खेल में शामिल नहीं हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो