scriptHow much land did Gehlot give to Adani, issue a white paper | 'अडानी को गहलोत ने कितनी जमीनें दी, श्वेतपत्र जारी करें’ | Patrika News

'अडानी को गहलोत ने कितनी जमीनें दी, श्वेतपत्र जारी करें’

locationजयपुरPublished: Mar 27, 2023 12:07:21 pm

अडानी को लेकर भाजपा—कांग्रेस के बीच चल रहा घमासान जारी है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अडानी को गहलोत सरकार की ओर से जमीन और रियायतें देने पर निशाना साधा है।

अडानी को गहलोत ने कितनी जमीनें दी, श्वेतपत्र जारी करें’

जयपुर। अडानी को लेकर भाजपा—कांग्रेस के बीच चल रहा घमासान जारी है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अडानी को गहलोत सरकार की ओर से जमीन और रियायतें देने पर निशाना साधा है। साथ ही मांग की है कि सरकार को इस पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.